हर ग्राम पंचायत तक ब्रॉड-बैंड इंटरनेट पहुंचाने के लिये सर्वे शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम्प्यूटर, ब्रॉड-बैंड इंटरनेट व फैक्स उपलब्‍ध कराने की योजना के तहत बीएसएनएल द्वारा हर ग्राम पंचायत में केबिल बिछाने को सर्वे किया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों में सचिवालय भवन बने हैं, उनमें ब्राडबैंड कनेक्शन सहित कम्प्यूटर, प्रिंटर व फैक्स मशीन शीघ्र रखवाने की तैयारी है। जहां सचिवालय भवन नहीं हैं, उनमें विकल्प की तलाश की जा रही है। गांवों में ब्राडबैंड सेवा बेहतर रखने को जमीन के अंदर आप्टिकल फाइबर केबिल (ओएफसी) बिछाया जाएगा।

फर्रुखाबाद व कन्नौज की नौ सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में एक माह के अंदर आप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने की योजना है। संचार क्रांति को गांव तक पहुंचाने के लिए हर ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ने की कवायद चल रही है। सर्वे पूरा होने के बाद ग्राम पंचायतों में ब्राडबैंड कनेक्शन, कम्प्यूटर, प्रिंटर व केबिल बिछाने का स्टीमेट बनाकर बीएसएनएल के सर्किल आफिस भेजा जाएगा। फिर ग्राम पंचायत में ब्राडबैंड कनेक्शन, कम्प्यूटर, प्रिंटर व फैक्स मशीन रखी जाएगी। ओएफसी के लिए सुरक्षित लाइन डालने को बीएसएनएल ग्राम पंचायत वार सर्वे करा रहा है। करीब तीन सौ ग्राम पंचायतों में सर्वे हो चुका है। शेष सर्वे जनवरी 2013 तक पूरा होने की उम्मीद है। आप्टिकल फाइबर केबिल से ग्रामीण क्षेत्रों में ब्राडबैंड की कनेक्टीविटी बेहतर होगी। इंटरनेट होने के बाद ग्राम पंचायतों में कराए गए काम की सूचनाएं इंटरनेट के माध्यम से प्रतिदिन ब्लाक, जिला व राज्य मुख्यालय तक पहुंचेगी। बीएसएनएल महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि तीन सौ ग्राम पंचायतों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शेष ग्राम पंचायतों का सर्वे एक माह में पूरा हो जाएगा।