लैपटॉप वितरण: 30 लाख लीटर पानी से मैदान में की जाएगी तरावट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जेठ की तपती दुपहरी में लैपटॉप वितरण के लिए आयोजित समारोह स्थल में तरावट के लिए 30 लाख लीटर से ज्यादा पानी बहाया जायेगा| प्रशासन के लिए 50 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना लैपटॉप वितरण योजना को अमली जमा पहनाने में पसीना छूट रहा है| विशाल क्रिस्चियन ग्राउंड मैदान पर न तो पेड़ो की छाया है और न ही आसपास कोई बिल्डिंग| ऐसे में हेलीपेड से लेकर सभा स्थल तक धूल के गुबार से बचने के लिए लगभग 1000 टैंकर पानी छिडकने का इंतजाम किया जा रहा है|
DIG R N CHATURVEDI
लैपटॉप वितरण के सभा स्थल पर सुरक्षा और बैरिकेटिंग का इंतजाम देखने के लिए डीआईजी आर के चतुर्वेदी ने मैदान का मोयना डीएम एडीएम एसपी के साथ किया| किसान के सब्जी के खेत के बीच से हेलीपेड से मंच तक पहुचने के लिए बन रहे खडंजे का जायजा लिया| किसान को अपने खेत लगातार पानी से तर करने के लिए कहा गया| किसान ने खेत में तुरई बो रखी है जिसे उजाड़ना पड़ा है|

DIG SP LAPTOP VITRAN FARRUKHABAD
इससे पहले डी आई जी ने संकिसा सभा स्थल का भी दौर किया| ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का २५ मई २०१३ को फर्रुखाबाद में संभावित कार्यक्रम है| जिसमे वो संकिसा और नगर में सभा करेंगे| नगर में लैपटॉप वितरण और संकिसा में बौद्ध सम्मेलन में शाक्य वोट बैंक को साधेंगे|