तीन महीने देर से शुरू होगा बीटीसी सत्र 2013-14

Uncategorized

UP BTC JNIलखनऊ : बीटीसी सत्र की लेटलतीफी सत्र 2013-14 में भी जारी रहेगी। जिस सत्र को जुलाई से शुरू हो जाना चाहिए, वह पहली अक्टूबर से प्रारंभ होगा। बीटीसी सत्र 2013-14 के लिए कॉलेजों को संबद्धता देने और उन्हें विद्यार्थी उपलब्ध कराने के बारे में शासन ने समय सारिणी तय कर दी है।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि सत्र 2013-14 के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यताप्राप्त संस्थाओं से संबद्धता के आवेदन 15 जून तक ले लिए जाएं। आवेदनों का परीक्षण एक महीने में पूरा कर उन्हें बीटीसी कोर्स संचालित करने के लिए संबद्धता देने की कार्यवाही 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाए। संबद्धता हासिल करने वाले कॉलेजों को मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर होगी। पहली अक्टूबर से तीन महीने विलंब के साथ सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) और निजी कॉलेजों में बीटीसी सत्र 2013-14 शुरू होगा।
[bannergarden id=”8″]
गौरतलब है कि बीटीसी सत्र 2012-13 के लिए शासन ने हाल ही में 301 कॉलेजों को संबद्धता दी है। सत्र 2012-13 में संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले बचे हुए कॉलेजों को संबद्धता जारी करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है ताकि इन संस्थाओं को 30 जून तक छात्र उपलब्ध कराये जा सकें।
[bannergarden id=”11″]