पूर्व सभासद पर फायरिंग के मामले में आरोपी सहित पत्नी व पुत्र पर एफआईआर

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते मंगलवार की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरभगत में पुराने विवाद में हो रही पंचायत में अचानक गोलियां चल जाने से पूर्व सभासद सहित दो लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने फायरिंग के आरोपी सहित उसकी पत्नी व पुत्र पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

FIR[bannergarden id=”11″]

विदित है कि पूर्व सभासद राम जी मिश्रा निवासी मोहल्ला कुचिया व रामू मिश्रा निवासी मोहल्ला हरभगत में आपसी विवाद कुछ दिन पहले हो गया था। जिसे शहर कोतवाली में बातचीत से ही निबटाया गया था। लेकिन मामला नहीं निबटा तो मंगलवार को राम जी मिश्रा अपने साथी सुधीर के साथ हरभगत मोहल्ले में पंचायत कर रहे थे। जिस पर अचानक विवाद शुरू हो गया। दोनो तरफ से असलहे सीधे हो गये। इसी दौरान रामू मिश्रा ने राम जी व सुधीर पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे दोनो के पैरों में गोलियां लगीं। वहीं मामले के पीछे किसी युवती को लेकर विवाद खड़ा होने की बात भी सामने आयी थी। घायलों को नाला मछरट्टा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी राम नरायन मिश्रा उर्फ रामू के पुत्र सोनू व पत्नी सीमा पर धारा 394, 307 आईपीसी  के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल चल रही है। शीघ्र अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”8″]