डीएम से पिछले वित्तीय वर्ष में बांटी गयी छात्रवृत्ति का ब्यौरा तलब

Uncategorized

FARRUKHABAD : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने निरीक्षण भवन फतेहगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में पिछले वित्तीय वर्ष में पिछड़े वर्ग की सम्पूर्ण छात्रवृत्ति जो वितरित की गयी है उसका सम्पूर्ण सत्यापन कराकर रिपोर्ट 10 दिन के अंदर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजें।

dm pawan kumar- ramaasare mantri[bannergarden id=”8″]

बैठक में मंत्री ने जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, स्थानीय निकाय में नौकरियों में पिछड़े वर्ग के लोगों का मानक के अनुरूप आरक्षण का ब्यौरा विभागवार देखा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग के सम्बंध में अवगत कराते हुए अध्यक्ष को पिछड़े वर्ग का आरक्षण अनुपात पूर्ण होने की जानकारी दी।

अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से पूछा कि वृद्वावस्था पेंशन की संख्या जनपद में नहीं बढ़ रही है, जबकि सरकार का वायदा है कि 65 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्वों को पेंशन उपलब्ध करवायी जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि जितना बजट प्राप्त हुआ था उसके सापेक्ष पेंशन की धनराशि खातों में भेज दी गयी है। मंत्री ने इस बात की पड़ताल की कि जनपद में पिछड़े वर्ग के पूर्व दशम के छात्र छात्र छात्राओं के पिछले वर्ष में छात्रवृत्ति की राशि कितनों के खातों में अभी तक नहीं पहुंची।

[bannergarden id=”11″]

जिलाधिकारी ने बताया कि शतप्रतिशत राशि पहुंच गई है। कुछ खातों का धन नहीं पहुंच पाया है। ऐसे 35 खातों की जानकारी आयी। मंत्री ने कहा कि सभी का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रेषित की जाये। पिछड़े वर्ग के शादी, बीमारी, अनुदान के विषय में जिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शादी अनुदान हेतु 1017 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए थे। जिन्हें लाभान्वित करवाया गया है। पिछड़े वर्ग के छात्रों की फीस की क्षतिपूर्ति हेतु धनराशि पिछले वर्ष वितरित की गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।