यूपी बोर्ड रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में

Uncategorized

200px-UPBoardयूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं के परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। आगामी मंगलवार को मूल्यांकन कार्यो की समाप्ति के बाद परीक्षा परिणामों को लेकर बोर्ड की कवायद तेज हो जाएगी। बोर्ड सचिव की ओर से संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]
प्रदेश के अधिकांश जिलों में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। जिन जगहों पर मूल्यांकन कार्य विलंब से शुरू हुआ था वहां के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने बोर्ड को अवगत कराया है कि मंगलवार तक मूल्यांकन कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा परिणामों को लेकर कवायद शुरू होगी। हालांकि कई जिलों से क्षेत्रीय कार्यालयों को मूल्यांकन के बाद चेकलिस्ट आनी शुरू हो गई है। मंगलवार के बाद इस पर और तेजी से काम होगा। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक जून के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। पहले इंटर फिर दो या तीन दिन के अंतराल पर हाईस्कूल का रिजल्ट आएगा। बोर्ड सचिव उपेंद्र कुमार ने परीक्षा परिणामों को लेकर शासन को भेजे पत्र में कहा है कि परिणामों को तय समय पर घोषित करने की उनकी तैयारी पूरी है। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसके लिए जरूरी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा परिणामों में गोपनीयता कायम रखने को व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में इस साल करीब 64 लाख छात्र शामिल हुए। इसमें विभिन्न जेलों में निरुद्ध 232 कैदी शामिल हैं। परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 10472 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

[bannergarden id=”11″]