Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमेरे तो छोटे-छोटे समोसे जैसे हैं- मिलिए, इस विवादित डायलॉग से चर्चा...

मेरे तो छोटे-छोटे समोसे जैसे हैं- मिलिए, इस विवादित डायलॉग से चर्चा में आई ‘गिप्‍पी’ से

Gippiनई दिल्‍ली। 10 मई को सैफ अली खान की फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ को टक्‍कर देने वाली फिल्‍म ‘गिप्‍पी‘ का टाइटल रोल अदा करने वाली रिया विज दिल्‍ली की रहने वाली हैं। 13 साल की उम्र में पहली बार कैमरे का सामना करने वाली रिया अपनी पहली फिल्‍म से बहुत खुश हैं। इस खुशी पर रिया ने कई दिल के राज खोले। मसलन बचपन से ही रिया अमिताभ बच्‍चन और करीना कपूर की बिग फैन हैं। आजकल रिया रणबीर कपूर के इश्‍क में कैद हैं। रणबीर कपूर की एक झलक पाते ही रिया पागल सी हो जाती हैं। अपने मोबाइल में हमेशा रणबीर की फोटो रखने वाली रिया कहती हैं कि जब उन्‍हें पहली बार पता चला कि फिल्‍म के प्रमोशन के लिए उन्‍हें रणबीर कपूर के साथ शूटिंग करनी है तो उन्‍हें विश्‍वास नहीं हुआ। खुद ही पेट पर चुटकी काटी ताकि यह पता लग सके कि कहीं वह कोई सपना तो नहीं देख रही हैं।
[bannergarden id=”8″]
गौरतलब है कि गिप्‍पी फिल्‍म पहले ही विवादों में आ चुकी है। खुद बाल आयोग इस पर गहरी चिंता जता चुका है। आयोग को डर है कि फिल्‍म में बोले गए ‘मेरे तो छोटे-छोटे समोसे जैसे हैं’ डायलॉग बच्चों में आम बोलचाल का हिस्सा बन सकते हैं, साथ ही मोटी लड़कियों को ‘गिप्पी’ की संज्ञा भी दी जाने लगेगी।
[bannergarden id=”11″]
रिया दिल्‍ली की रहने वाली हैं। 13 साल की रिया जल्‍द ही करन जौहर की फिल्‍म गिप्‍पी में दिखेंगी। फिल्‍म का मुख्‍य किरदार गिप्‍पी के करीब ही धूमता है। फिल्‍म का टाइटल रोल निभाने वाली रिया पहली बार इस फिल्‍म के माध्‍यम से कैमरे के सामने आ रही हैं। खुद फिल्‍म से जुड़े लोग कहते हैं कि गिप्‍पी के लिए रिया से बेहतर कोई और लड़की नहीं हो सकती है।

रिया बचपन से ही करीना कपूर जैसी बनने का ख्‍वाब देती थीं। रिया कहती हैं कि अमिताभ बच्‍चन, रणबीर कपूर और करीना की वह सबसे बड़ी फैन हैं। खुद रिया कहती हैं कि स्‍कूल की जिंदगी उन्‍हें इतनी अधिक लुभाने लगी कि वह टीचर बनने की ख्‍वाहिश पालने लगीं। रिया को पेंटिंग करना और प्‍यानो बजाना बहुत पसंद है।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म ‘गिप्पी’ काफी चर्चाओं में है। नवोदित निर्देशक सोनम नायर की यह पहली फिल्म स्कूल जाने वाली लड़की की कहानी है जिसे अपने स्कूल के एक हॉट लड़के से प्यार हो जाता है। दावा किया जा रहा है कि ‘गिप्पी’ दर्शकों को उनके बचपन की याद दिलाएगी। फिल्म की कहानी ऐसी है कि हर दर्शक को लगेगा उसके साथ भी कभी यह सब हो चुका है। गिप्‍पी से पहले सोनम ‘वेकअप सिड’ में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुकी हैं।
ण जौहर की फिल्म गिप्पी के प्रोमो पिछले कई दिनों से चर्चा में लगातार बने हुए है। यू-ट्यूब पर भी फिल्म के प्रोमो को दर्शकों द्वारा अब तक लाखों हिट्स मिल चुके हैं। इन सभी के बावजूद फिल्म से जुड़े कुछ विवाद ऐसे हैं जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

हाल ही में मप्र बाल अधिकार आयोग ने फिल्म में लड़कियों द्वारा बोले गए संवादों पर एतराज जताते हुए, दिल्ली में केन्द्रीय सूचना प्रसारण विभाग सचिव उदय वर्मा से मिलकर उन्हें फिल्म के बारे में जानकारी दी। आयोग के सदस्य विभांशु जोशी ने बताया कि श्री वर्मा ने फिल्म से बच्चों पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के विषय में जानने के बाद फिल्म डिवीजन के अधिकारियों को बाल आयोग का पत्र सेंसर बोर्ड को फैक्स कर दिया है।

रिलीज की तारीख करीब आते-आते बाल आयोग भी फिल्म के प्रति कड़ा रूख इख्तियार किए हुए है। हालांकि मप्र बाल आयोग के कड़े विरोध के बाद फिल्म के प्रोमो में से कुछ फूहड़ संवाद और सीन हटा दिए गए हैं।

10 मई को फिल्म रिलीज होने को है, यदि उस वक्त फिल्म में ये फूहड़ संवाद और सीन दिखाई दिए, तो बाल आयोग फिल्म को कोर्ट तक घसीटेगा।

मप्र बाल आयोग के सदस्य विभांशु जोशी ने बताया कि आयोग की कार्रवाई के बाद फिल्म में से उन संवादों को हटा दिया गया है। अब ये प्रोमो टीवी पर नहीं आएंगे। 10 मई को रिलीज के वक्त यदि ये संवाद दिखाई दिए तो हम इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments