Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedऔर समझो: डील से राजी हुआ था चीन, चुमर से बंकर हटाएगा...

और समझो: डील से राजी हुआ था चीन, चुमर से बंकर हटाएगा भारत!

नई दिल्ली। लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव को खत्म करने के लिए क्या कोई डील हुई थी। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दोनों देशों के बीच डील हुई थी। अखबार के मुताबिक चुमर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना अपने बनाए बंकरों को हटाएगी। हालांकि सूत्रों से ये भी खबर आ रही है कि चीन को चुमर बंकर पर आपत्ति जरूर है, लेकिन भारत फिलहाल इसे हटाने नहीं जा रहा है।
indo china border
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक चीन के साथ बने गतिरोध को खत्म करने में शामिल सुरक्षा बलों के करीबी सूत्रों और वैसे स्थानीय लोग जो वहां की भौगोलिक स्थिति करीब से जानते हैं उन्होंने अखबार को बताया कि चीनी सेना लद्दाख के देपसांग से तब गई जब भारतीय सेना चुमार से बंकर नष्ट करने के लिए राजी हुई।
[bannergarden id=”8″]
इसी बंकर के जरिए भारतीय जवान कराकोरम हाईवे पर नजर रखते थे। भारतीय सैनिक रोज चुमार पोस्ट से बंकर तक गश्त लगाते थे। अचानक भारतीय सैनिक गश्ती के दौरान भारतीय सीमा में 19 किलोमीटर अंदर चीनी सैनिकों के टेंट देखकर हैरान रह गए। आपको बता दें कि चीन ने शर्त रखी थी कि भारत पूर्वी लद्दाख में स्थायी निर्माण का काम बंद करे। इस शर्त पर ही चीन सीमा पर 15 अप्रैल से पहले की स्थिति बहाल करने के लिए राजी था।
[bannergarden id=”11″]

चीन पहले से ही भारत द्वारा दौलताबेग ओल्डी, फुक्चे और न्योमा में कराए जा रहे निर्माण कार्यों से खार खाए हुए है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पिछले चार-पांच सालों से भारत द्वारा आधारभूत ढांचा विकसित करने को लेकर चीन असहज था। इन निर्माण कार्यों से पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना का मूवमेंट आसान हो गया था जो कि चीन को बर्दाश्त नहीं हो रहा था।

चीन ने कई बार चुमर पोस्ट पर लगे निगरानी कैमरों के तार को काटने की भी कोशिश की थी। 21 अप्रैल की दूसरी फ्लैग मीटिंग में ही चीन ने चुमार पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए इसे नष्ट करने के लिए कहा था। भारत की तरफ से कहा गया कि यह महज गश्ती दल के लिए रोज की बर्फीली हवाओं से बचाव के लिए है। लेकिन चीन इसे मानने को तैयार नहीं था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments