Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकॉलेजों को बीटीसी की संबद्धता देने की तिथि बढ़ेगी

कॉलेजों को बीटीसी की संबद्धता देने की तिथि बढ़ेगी

Teacher]लखनऊ : निजी कॉलेजों को सत्र 2012-13 के लिए बीटीसी की संबद्धता देने की अंतिम तारीख बढ़ायी जाएगी। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कॉलेजों को सत्र 2012-13 के लिए बीटीसी की संबद्धता देने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 मई करने का प्रस्ताव है। अभी संबद्धता दिये जाने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है जो बीत चुकी है।

[bannergarden id=”11″]
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से बीटीसी कोर्स संचालन की मान्यता हासिल करने वाले कॉलेजों को राज्य सरकार औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संबद्धता देती है। एनसीटीई से मान्यताप्राप्त संस्थाओं को 2012-13 के लिए बीटीसी की संबद्धता देने के लिए शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने 301 कॉलेजों को संबद्धता देने की सिफारिश की थी। इनमें से नौ मंडलों के 216 कॉलेजों को शासन की ओर से संबद्धता दी जा चुकी है। शेष 85 कॉलेजों को संबद्धता दिये जाने का प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है। शासन ने सत्र 2012-13 के लिए बीटीसी की संबद्धता देने के लिए अंतिम तारीख 30 अप्रैल तय की थी। अंतिम तारीख बीत चुकी है और 85 कॉलेजों को संबद्धता दिया जाना बाकी है। ऐसे में संबद्धता दिये जाने की आखिरी तारीख बढ़ाने पर सहमति बनी है।

[bannergarden id=”8″]
शासन ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) और बीटीसी की संबद्धताप्राप्त निजी कॉलेजों से यह भी पूछा है कि उनमें किन-किन सत्र के बीटीसी प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे हैं और किस सत्र में कितने अभ्यर्थी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments