कायमगंज(फर्रुखाबाद): पिता द्वारा शराबी बेटे को पैसे ने देने पर बेटे ने पिता को गाली गलौज करते हुये मारपीटकर घायल कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अलादादपुर निवासी विशेश्वरदयाल (55)ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में बताया कि मेरा पुत्र बाबा शराब पीने का आदी है। वह रोज शराब पीकर घर आकर गाली गलौज करता है। आज सुबह वह मुझसे शराब पीने के लिए रूपये मांगने आया। मैने उसे रूपये देने से मना कर दिया तो वह इस बात से आग बबूला हो गया और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मुझ वृद्ध को मारपीटकर घायल कर दिया। मामले की एनसीआर कोतवाली में दर्ज की गयी। पुलिस ने वृद्ध को इलाज एवं चिकित्सीय परीक्षण हेतु नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसे रिफर कर दिया।
शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने पिता को पीटा
RELATED ARTICLES