Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविद्युत अव्यवस्था के विरोध में व्‍यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन

विद्युत अव्यवस्था के विरोध में व्‍यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन

कायमगंज,फर्रूखाबाद। संयुक्त उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर पर संगठित हुए कंछल एवं मिश्रा गुट के पदाधिकारी ने नगर की विद्युत अव्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

Qymसौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि इस समय सप्ताह बायज दिन और रात बारी-बारी से आठ घंटे विद्युत सप्लाई का आदेश है। लुधइया पावर हाउस से रूटौल विद्युत सबस्टेशन को सिस्टम के अनुसार आठ घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। रूटौल से नगर को आपूर्ति होने वाली आठ घंटे बिजली जर्जर लाइनों के कारण बार-बार होने वाले फाल्ट की भेंट चढ़ जाती है। इस कारण बार-बार ट्रिप लेती हुई विद्युत आपूर्ति नगर का बमुश्किल चार या पांच घंटे ही मिल पा रही है। व्यापारियों की मांग थी कि अब से लगभग एक माह पूर्व रात और दिन की सप्लाई वाला रोस्टर लागू था। जो व्यवस्था व्यवहारिक रूप से सही चल रही थी। अत:उसी को पुन: लागू किया जाए। ज्ञापन लेने के बाद उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा ने विद्युत जेई राजीव गंगवार को तलब कर सख्त निर्देश दिये कि दिन अथवा रात किसी भी समय होने वाले फाल्ट रोकने के लिए उचित व्यवस्था करें। अन्यथा इसके लिए आप लोग जिम्मेदार माने जायेंगे। ज्ञापन देने वालों में उमेश गुप्ता,आदेश अग्निहोत्री,नीरज,मनोज कौशल,संजय गुप्ता,अमित सेठ,इश्हाक,बुलाकी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments