Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकम कर वसूली पर डीएम सख्त, कंपिल नगर पंचायत के बाबू पर...

कम कर वसूली पर डीएम सख्त, कंपिल नगर पंचायत के बाबू पर गिरी गाज

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बकाया वसूली हर हाल में की जाये तथा निकायों को स्वावलम्बी बनाने के लिए दोबारा कर निर्धारण किया जाये। जिससे स्थानीय निकायों को अपने खर्चे से चलाना संभव हो सके।

स्थानीय निकायों की गृहकर तथा जलकर वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कम्पिल के बाबू द्वारा सात हजार रुपये की वसूली न किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के आदेश उपजिलाधिकारी का कायमगंज बीडी शर्मा को दिये। डीएम ने कमालगंज स्थानीय निकाय के ईओ सर्वेश कुमार को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जकल कर की वसूली का लक्ष्य कम है। इसे तेजी से बढ़ाया जाये।

dm[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी ने कर अधीक्षक नगर पालिका फर्रुखाबाद को गृहकर और जल कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। बताया गया कि बड़े पैमाने पर गृहकर की वसूली हेतु नोटिस जारी की जा रही है। स्थानीय निकाय मोहम्मदाबाद के बाबू द्वारा समय पर स्टेटमेंट न जमा किए जाने के कारण उनको भी कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया।

[bannergarden id=”11″]

डीएम ने बैठक में उपस्थित सहायक व्यापार कर कमिश्नर को आदेशित किया कि वह सभी उपजिलाधिकारियों से सम्पर्क बनाकर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करें और यह सुनिश्चित करें कि जिले से गेहूं बाहरी जिलों में तो नहीं जा रहा है। यह भी देखें कि जो आढ़तियों की गेहूं की खरीददारी हो रही है वह सही हैं, उन्होंने टैक्स अदा किया है कि नहीं। बैठक में अपर जिलाधिकारी के के सिंह, तहसीलदार एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments