कानपुर. चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके में एक शरारती युवक ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के गले में चप्पल की माला पहना दी। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति से चप्पल की माला हटाने की कोशिश की तो लोगों का पारा चढ़ गया। वे धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस को आंबेडकर की मूर्ति से चप्पल की माला उतारने नहीं दी। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
उनका कहना था कि जब तक पुलिस बाबा आंबेडकर का मूर्ति के गले में चप्पल की माला पहनाने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वे उसे हटाने नहीं देंगे। लोगों के इस रुख की जानकारी होने पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश में लगे रहे।
स्थानीय लोगों का कहना था कि भारतीय संविधान को लिखने वाले बाबा साहब भीम राव आंबेडकर एक महापुरुष थे। उनके साथ की गयी यह हरकत मानवता को शर्मसार करती है। इसे दलित समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
स्थानीय निवासी ओमप्रकाश ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी बाबा साहब को चप्पल और जूतों की माला पहनाई जा चुकी है। इसकी शिकायत थाने पर की गयी थी। पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना उसी का नतीजा है। अपराधी प्रवृति के लोगों का हौसला बढ़ गया है। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है।