Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबोस्‍टन, बॉयकॉट और इलेक्‍शन: खुली अखिलेश और आजम की पोल!

बोस्‍टन, बॉयकॉट और इलेक्‍शन: खुली अखिलेश और आजम की पोल!

लखनऊ. समाजवादी पार्टी अब अमेरिका दौरे में सपा सरकार के मुख्‍यमंत्री के रुख को अल्‍पसंख्‍यकों के हित से जोड़कर उनके बीच ले जाने की तैयारी कर रही है। लखनऊ लौटते ही सीएम अखिलेश मुस्लिम उलेमाओं से इस संबंध में समर्थन हासिल कर ही चुके हैं, अब समाजवादी पार्टी इसे जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है। लेकिन सत्‍ता के गलियारे में चर्चा ये भी है कि बोस्‍टन की घटना और हार्वर्ड के कार्यक्रम के बॉयकॉट के कदम की उतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी शाहरुख खान और पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम के मामले की हुई थी।
akhilesh_yadav_with_ulema
इसके पीछे अहम कारण ये बताया जा रहा है कि सीएम अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खां कोई सरकारी मेहमान नहीं थे। मेला आयोजक के तौर पर अखिलेश को और कुंभ मेला समिति के अध्‍यक्ष के तौर पर वरिष्‍ठ मंत्री आजम खां को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साउथ एशियन इंस्‍टीट्यूट दो दिवसीय विचार गोष्‍ठी में पेपर प्रेजेंटेशन देने के लिए एक एकेडिमिशियन या एक्टिविस्‍ट के तौर पर बुलाया गया था। ये प्रेजेंटेशन ‘हार्वर्ड विदआउट बॉर्डर्स- मैपिंग द कुंभ मेला’ पर होना था।

[bannergarden id=”8″]
सूत्रों के अनुसार व़े कोई सरकारी मेहमान थे ही नहीं। वहीं उनके कद की तुलना एपीजे अब्‍दुल कलाम के कद से या शाहरुख की सेलिब्रिटी इमेज से नहीं की जा सकती। यही कारण रहा कि जब सीएम अखिलेश ने सिम्‍पोजियम का बॉयकॉट किया तो इसका असर अमेरिकी मीडिया पर कुछ खास नहीं पड़ा। दरअसल कुंभ मेला के दौरान इसी इंस्‍टीट्यूट से जुडे करीब 50 छात्रों का एक दल इलाहाबाद आया था। सूत्रों के अनुसार इनमें से कुछ की जान-पहचान यूपी के ही एक युवा मंत्री से थी।

[bannergarden id=”11″]
यूपी के एक कद्दावर ब्‍यूरोक्रैट की अमेरिका में रहने वाली पत्‍नी के प्रयासों से ही ये पूरा आयोजन ‘आर्गनाइज’ किया गया। अब सत्‍ता के गलियारों में चर्चा है कि इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव मुख्‍यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक आयोजक के तौर पर प्रेजेंटशन देनी थी, वहीं आजम खां कुंभ मेला समिति के अध्‍यक्ष के तौर पर प्रेजेंटेशन देने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments