Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedरेलमंत्री के पी०ए० को सब था पता, बंसल को राहुल ने दिलवाया...

रेलमंत्री के पी०ए० को सब था पता, बंसल को राहुल ने दिलवाया अभयदान!

Pawan Bansalनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि कांग्रेस में भी भ्रष्टाचार है। उन्होंने रविवार को यहां कहा कि सब तरफ भ्रष्टाचार है। इसके लिए संस्कारों की कमी और बढ़ता उपभोक्तावाद जिम्मेदार है। इससे पहले उन्होंने मध्यप्रदेश को ‘भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला’ बताते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार और अपराध के गठजोड़ का नतीजा है कि यहां रोजाना दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं।

उधर, रेल मंत्री पवन बंसल ने रविवार देर रात कोर ग्रुप की बैठक के बाद राहत की सांस ली। कुछ यही हाल कानून मंत्री अश्विनी कुमार का भी था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास 7, रेसकोर्स पर शाम को हुई कोर ग्रुप की बैठक के ठीक पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष से भेंट की। इस मुलाकात में ही यह लगभग तय हो गया था कि पार्टी दबाव के आगे नहीं झुकेगी और अपने दोनों मंत्रियों से इस्तीफा नहीं लेगी। सूत्र बता रहे हैं कि बंसल को राहुल गांधी की ओर से अभयदान मिला है। रविवार को कोर ग्रुप की बैठक में राहुल का संदेश आया था कि बंसल के इस्‍तीफे की जरूरत नहीं है।

[bannergarden id=”8″]
लेकिन सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, पवन बंसल का रिश्तेदार और उनका प्राइवेट सेक्रेटरी राहुल भंडारी लगातार विजय सिंगला के संपर्क में था। एक माह में उसकी 40 बार विजय सिंगला से लंबी बातचीत हुई है। जबकि महेश को प्रमोशन देने वाले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल से राहुल भंडारी की दर्जनों बार बातचीत होती रही है। सीबीआई इस मसले पर पहले विनय मित्तल से पूछताछ करेगी।

बैठक में सोनिया ने तमाम पहलुओं पर अपने रणनीतिकारों से विचार-विमर्श किया। लब्बोलुआब यह था कि बंसल के रिश्तेदारों ने जो कुछ भी किया है, उसकी सजा रेल मंत्री को क्यों दी जाए। यह भी तय हुआ कि जब बंसल ने किसी भी जांच के लिए खुद को तैयार बताया है तो उन पर भरोसा किया जाए। सूत्रों ने ‘भास्कर’ को बताया कि सोनिया ने बैठक में साफ किया कि पार्टी अपने मंत्रियोंं के समर्थन में पूरी तरह से खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि जब मामला जांच के स्तर का हो तो कानून को अपना काम करने देना चाहिए।

[bannergarden id=”11″]
अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो ही उस पर कार्रवाई होगी अन्यथा नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष के तेवर इतने सख्त थे कि उन्होंने प्रधानमंत्री को भी यह सलाह दी कि सरकार को जनहित के कामों के लिए आक्रामक रुख भी अपनाना पड़े तो अपनाए। इसमें पार्टी पूरी तरह सरकार के साथ है। बैठक करीब एक घंटे चलने के बाद संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ को भी इसमें बुलाया गया। कोर गु्रप ने कमलनाथ से साफ कहा कि वे इस विषय पर विभिन्न पार्टी के नेताओं से मशविरा करें। इस पर कमलनाथ ने इस मसले पर हुई बातचीत का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि भाजपा को छोड़ कोई भी दल इस्तीफे पर दबाव नहीं बनाना चाहता। इसके बाद सोनिया करीब 7:45 अपने निवास के लिए निकल गईं। इसके फौरन बाद पीएमओ में मंत्री नारायण सामी और सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी पीएम निवास पहुंचे।

जेपीसी की बैठक हो सकती है मंगलवार को

सूत्रों ने बताया है कि 2जी मामले पर गठित जेपीसी की बैठक मंगलवार को हो सकती है। अगर मंगलवार को यह रिपोर्ट पास हो गई तो बुधवार को इसे संसद में पास कराना पड़ेगा और तभी यह देखा जाएगा कि संसद का सत्र एक दिन पहले समाप्त किया जाए या नहीं। यानी गुरुवार तक संसद चलाने की सरकार की मंशा है।

कांग्रेस सांसद बोले-दोषी हो तो रेलमंत्री पर भी हो कार्रवाई

कांग्रेस सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि रेल घूसकांड का मामला कांच की तरह साफ है। इस घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की जांच होनी ही चाहिए। अगर रेलमंत्री पवनकुमार बंसल दोषी सिद्ध होते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने यह बात रविवार को शाजापुर में कही। उल्लेखनीय है कि रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर 90 लाख रुपए घूस लेने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments