देवडा। रेलवे घूसकांड पर चुटकी लेते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार को केवल मामा और भांजे की फिक्र है। केंद्र को सौराष्ट्र में पानी की कमी दूर करने के लिए सरदार सरोवर बांध पर गेट निर्माण की गुजरात सरकार की मांग को लंबे समय से अनदेखी कर रही है। अगर मांग मान ली जाती तो सौराष्ट्र के साथ ही कांग्रेस शासित महाराष्ट्र में पानी का संकट पैदा नहीं होता।
[bannergarden id=”8″]
राजकोट के देवड़ा कस्बे में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह लालकृष्ण आडवाणी और पुरुषोत्तम रूपाला जैसे बड़े नेताओं के साथ करीब 25 बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अनुरोध कर चुके हैं कि केंद्र बांध पर गेट निर्माण की इजाजत दे, लेकिन वह कोई ध्यान नहीं देते। देवड़ा सौराष्ट्र क्षेत्र के उस इलाके में स्थित है, जहां पानी की भारी किल्लत है। मोदी ने कहा कि अगर गेट का निर्माण हो जाए तो गुजरात के साथ महाराष्ट्र में भी पानी की समस्या हल हो जाएगी, लेकिन कांग्रेस को अपने राज्य की भी चिंता नहीं है।
[bannergarden id=”11″]
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और उनके भांजे विजय सिंगला पर परोक्ष टिप्पणी करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार केवल मामा-भांजे की फिक्र में लगी हुई है। मोदी के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया है कि बांध के गेट केंद्र की सहमति से ही संचालित किए जाएंगे, लेकिन फिर भी सरकार नहीं मान रही। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कल्पसार परियोजना शुरू होते ही सौराष्ट्र में सौ वर्षो तक पानी की कमी नहीं होगी।