परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण प्रणाली को ध्‍वस्‍त करने के पीछे एक सुनियोजित साजिश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी कल्याण संघ की नलकूप कॉलोनी में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मेंकर्मचारियों को एकजुटता बनाकर सामाजिक समरसता बनाकर अपने अधिकारों के प्रतिसजग रहने का आवाहन किया गया। चूंकि परिषदीय विद्यालयों में अधिकांश छात्र अनुसूचित जाति व समाज के कमजोर तबकों से आते हैं, इसी लिये समाज का एक विशेष वर्ग इसे ध्‍वस्‍त करने के लिये साजिश कर रहा है।
Nakal.jpg2बैठक में प्रान्तीय महामंत्री नानकचन्द्र ने कहा कि कर्मचारी अपने समाज को जागृत कर अपने दायित्व का निर्वाहनकरें। तथा अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिये एकजुटता बनाये रखेंउन्होने कहा डा0 अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान की रक्षा करने एवं उसकोपूर्ण रूप से नौकरियों में तथा अन्य स्तर पर लागू कराने के लिये सजग प्रहरीबनकर कार्य करें। जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने कहा कि कर्मचारी तन मन धन से संघ के लिये समर्पित रहें तभी डा0 अम्बेडकर के चिन्तन का प्रचार-प्रसार होगा। सतीश गौतम ने बेसिक शिक्षा व्यवस्था पर चिन्ता जताते हुये कहा कि बच्चों कीअच्छी व नियमित शिक्षा व शासन द्वारा प्रदत्त सुविधायें समय से दी जायें।क्योकि बेसिक स्कूलों में सर्वाधिक अनुसूचित जाति का भविष्य शिक्षा ग्रहणकरता है। यही कारण है कि समाज का एक विशेष वर्ग जानबूझ कर परीषदीय विद्यालयों की शिक्षण व्‍यवस्‍था को सुनियोजित ढंग से ध्‍वस्‍त करने के लिये सतत प्रयासरत रहता है। प्रीतम सिंह ने विभिन्न सांस्कृतिक उदाहरणों के साथ समाज कोएकत्रित होने पर जोर दिया कार्यक्रम में 25 मई को बुद्ध पूर्णिमा अवसर परअंगूरी बाग में बुद्ध बिहार पर जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया। दीपककुमार ने सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपने साहित्य का ज्ञान होना चाहिये तभी वह अपने इतिहास को जानकर अपने आत्मबल को मजबूतकर सकेगा। बैठक में सुभाष चन्द्र महेन्द्र पाल सिंह जवाहर सिह, अरुण कुमार,रजनीश कुमार सतीश बाबू,कमलेश राकेश विनोद कुमार गौतम सुधीर कुमार जवाहर लाल सर्वेश कुमार अमरपाल सिंह सचिन धर्मेन्द्र कुमार दीपक कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये बैठक की अध्यक्षता सत्यपाल तथा संचालन धर्मवीर ने किया।