दिन दहाड़े वियर शाप सेल्समैन से हजारों की नगदी लूटी

Uncategorized

KAIMGANJ  (FARRUKHABAD) : जनपद में दबंगों के आगे इस समय पुलिस बौनी साबित हो रही है। दबंगों, चोर उचक्कों को कोई भय नहीं रह गया है। शनिवार को दिन दहाड़े कुछ नामदर्ज दंबगों ने चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक वियर शाप के सेल्समैनों के साथ मारपीट करते हुए गोलक से हजारों रूपये लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट आयी।

LOOT[bannergarden id=”11″]
कस्बा पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर राजीव यादव की वियर  की दूकान है। जिस पर अनिल कुमार तथा तेजराम सेल्समैन के रूप में कार्य करते हैं। सेल्समैनों के अनुसार शनिवार  लगभग तीन बजे सलेमपुर दूंदेमई निवासी सुग्रीव पुत्र सोवरन सिंह अपने साथी नगरिया लुधइया निवासी सुखबीर पुत्र खुशीराम के साथ दूकान पर आया एवं दोनों लोग फ्रिज खोलकर बीयर की बोतलें निकालने लगे। हम लोगों के मना करने पर यह मारपीट पर उतर आये तथा गोलक में रखे लगभग 17 हजार रूपये लूट लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान से भाग गये। सेल्समैनों ने अपने आरोपों को सही ठहराते हुए कोतवाली प्रभारी से उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की व फिलहाल वापस लौट आयी।

[bannergarden id=”8″]