चीनी घुसपैठ को लेकर फूंका चाइना का सामान व पुतला

Uncategorized

FARRUKHABAD : चीनी सेना द्वारा देश की सीमा में घुसकर अपनी पांच चौकियां बना लेने के मामले में देश काफी उग्र हो रहा है। जगह जगह लोग इस सम्बंध में प्रदर्शन इत्यादि कर रहे हैं। मूवमेंट अगेंस्ट movent agenest cruptionकरप्शन ने शहर कोतवाली के सामने चाइनीज सामान के अलावा चीन का पुतला फूंक कर आक्रोष व्यक्त किया।

[bannergarden id=”8″]

अन्ना समर्थक गोपालबाबू पुरवार के घुमना स्थित प्रतिष्ठान के सामने एकत्रित हुए मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की सीमाओं की सुरक्षा नहीं करते तो pichkariउन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए। यूपीए सरकार ने अपने दोनो कार्यकाल में जमकर घोटाले करवाये। घोटालों में व्यस्त यूपीए सरकार को देश की कोई फिक्र नहीं। न ही देश की सीमा सुरक्षा, आतंकबाद, भ्रष्टाचार जैसी जटिल समस्याओं से कोई लेना देना है। कार्यकर्ताओं ने चाइनीज सामान से भरा एक पुतला फूंक कर आक्रोष व्यक्त किया। इस दौरान एडवोकेट लक्ष्मण सिंह, मेहराज हुसैन, गोपालबाबू पुरवार, बजरंग बहादुर सिंह, आफाक हुसैन, हरीश कटियार, संजीव कटियार, मुन्नालाल राजपूत, रामनरेश चौरसिया, अतुल दुबे, चंदन मिश्रा, रमाकांत, जितेन्द्र गुप्ता, रामऔतार शर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, विद्यानंद आर्य आदि लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]