माया के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में करिए शादी, पाइये भांगड़ा

Uncategorized

लखनऊ। एक ओर जहाँ कर्नाटक में शनिवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर मायावती के हेलीकॉप्टर और कार की तलाशी ली गयी, तो माया ने चुनाव आयोग पर जातिवादिता का आरोप लगा दिया। वहीँ अब उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में उनके द्वारा बनवाये गए ड्रीम पार्क आने वाले समय में विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों के मिलन के साक्षी बनने जा रहे| आने वाले समय में माया के बनवाये स्मारकों में शहनाई की मधुर आवाज गूंजेगी और सुनी जाएगी विवाह मन्त्रों की ध्वनि| इन स्मारकों में बने प्रशासनिक भवन और वेटिंग रूम में सजेंगे दुल्हे और बाराती|
maya smarak park
आपको बता दें लखनऊ के डीएम अनुराग यादव द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट जिसमें बसपा सरकार द्वारा बनाये गए स्मारकों के उपयोग के बारें में लिखा गया है| जिसे जिलाधिकारी लखनऊ ने सरकार को सौंप दिया है| अनुराग यादव की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि माया सरकार के दौरान बनाये गए इन स्मारकों का क्या उपयोग हो सकता है। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप कर इन स्मारकों के इस्तेमाल से जुड़े आदेश जारी करेंगे|

[bannergarden id=”8″]
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दलित महापुरुषों के नाम पर कई स्मारक और पार्क बनवाए थे। इन पार्कों और स्मारकों के लिए अलग से बजट का प्रावधान भी किया गया था। प्रदेश कि सत्ता जब अखिलेश यादव के हाथ में आई तो इनके वैकल्पिक प्रयोग के लिए डीएम लखनऊ अनुराग यादव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर उसको रिपोर्ट देने का काम सौंपा गया। फिलहाल इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को दे दी है। आपको बता दें वैकल्पिक प्रयोग के लिए यदि जरूरत पड़ी, तो इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण भू-उपयोग भी परिवर्तित करेगा।

[bannergarden id=”11″]
प्रदेश की अखिलेश सरकार माया के इन ड्रीम प्रोजेक्ट्स का इस्तेमाल किस तरह करने जा रही है ये सरकार ने तय कर दिया है …..

रमाबाई आंबेडकर मैदान पर होंगी शादियाँ
आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर खुलेगा एनआरएचएम या उद्योग बंधू का कार्यालय
स्टाफ क्वार्टर और ड़ारमेत्री का राज्य संपत्ति विभाग करेगा प्रयोग
कांशीराम इको गार्डन कैंटीन तीन वर्षों के लिए निजी हाथों में दी जाएगी|
कांशीराम प्रशासनिक भवन में खुलेगा सरकारी कार्यालय|
बौद्ध विहार शांति उपवन के 9 मकान राज्य संपत्ति विभाग करेगा आवंटित|
मैदान के पी 4 पार्किंग स्थल पर बनेगा बस अड्डा|

फिलहाल तो आने वाले दिनों में ये देखने वाली बात होगी की अखिलेश सरकार की इस योजना पर मायावती क्या कहती हैं|