शार्ट सर्किट से लगी परचून की दुकान में आग, लाखों का सामान राख

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढुइयां निवासी संजय पुत्र सतीश गुप्ता की दुकान में AAGबीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे दुकान के सामान के साथ-साथ सतीश के घर में रखा लाखों का सामान राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर जैसे तैसे काबू पाया।

संजय के मकान में ही नीचे उसकी परचून की दुकान है और ऊपरी मंजिल पर संजय गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता है। बीती रात तकरीबन साढ़े 12 बजे शार्ट सर्किट होने से दुकान के अंदर आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पड़ोसियों ने जब धुआं निकलता देखा तो घर में सो AAG1रहे दुकानदार संजय को आवाज दी। जैसे तैसे संजय व उसकी पत्नी को घर से बाहर निकाला गया। मामले की सूचना होने पर मोहल्ले के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये। शटर को जैसे ही तोड़ा गया तो उसमें से निकली तेज लपटों से ऊपरी मंजिल में भी आग लग गयी।

[bannergarden id=”8″]

आग से घर में रखा फ्रिज भी जलने लगा। फ्रिज में आग लगने के बाद उसका कम्प्रेशर तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे भीड़ में अफरा तफरी मची। सूचना मिलने पर मऊदरवाजा थाना पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन मौके पर दमकल दगा दे गयी। उसका टंकी का पानी खत्म होने से पम्पिंग सेट द्वारा नाली के पानी से आग पर काबू पाया गया। आंकलन के अनुसार लाखों रुपये के सामान के साथ-साथ नगदी भी जली है।

[bannergarden id=”11″]