भगवान महावीर जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): माता त्रिशाला के पुत्र भगवान महावीर की छब्बीस सौ 13वीं जयंती पर नगर में  मोहल्‍ला बजरिया स्‍थित दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी।

Qymउठावनी रस्म के बाद दूध, दही, केसर, पुष्प एवं गन्ने के रस के साथ महामष्तिका अभिषेक किया गया। मंदिर परिसर से भगवान महावीर की प्रतिमा रथारूढ़ की गयी। जिसके साथ रथ पर खब्बास के रूप में प्रभाकर जैन व कुबेर के रूप में कमलेश चन्द्र जैन, सारथी के रूप में रवीन्द्र कुमार जैन, इन्द्र के रूप में चार बच्चे अनुभव, रिषभ, सुशान्त व कमलेश प्रतिमा के पास खड़े थे। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई और बजरिया मार्केट से होती हुई श्यामागेट पहुंची। जहां से चलकर मुख्य चौराहा, पुरानी गल्ला मंडी चौराहा, जटवारा होती हुई पट्वनगली पहुंची। प्रमुख एवं निर्धारित गन्तव्य मार्गो से होती जयंती शोभायात्रा अगले धार्मिक कार्यक्रम आयोजन स्थल लाला परमानन्द की बगीची में पहुंची। जहां जैन धर्माबलम्बी पूजन अर्चन के बाद रात्रिकालीन धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे। शोभायात्रा केदौरान मृदुल जैन, अशोक जैन, सरल जैन, आदित्यप्रकाश जैन, मोहित जैन, प्रमोद जैन, सुधीर जैन, अभय जैन, धरेन्द्र जैन, विपिन जैन, योगेन्द्र जैन, नरेश जैन, सुबोध जैन, मनीष जैन, टीटू जैन एवं प्रभा जैन, शशी जैन, रश्मी जैन, संगीता जैन, रेखा जैन, सुधा जैन सहित काफी संख्या में महिला व पुरूष जैनधर्माबलम्बी साथ रहे।