टीकाकरण में शिथिलता बरती तो खैर नहीं: डीएम

Uncategorized

फर्रूखाबाद। वर्ष 2013 में विशेष टीकाकरण 0 से 2 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं हेतु जो जुग्गी, झोपडी, मलिन बस्ती, टीन फटटो तथा निर्माण साइटों पर पडाव डालकर जीवन यापन कर रहें हैं के लिये चार चरणों में अभियान चलाया जायेगा। प्रथम चरण 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, द्वितीय चरण 3 जून से 8 जून तक, तृतीय चरण 8  जुलाई से 13 जुलाई, चतुर्थ चरण 19 अगस्त से 24 अगस्त से प्रारम्भ होगा। प्रथम चरण के लिये कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक मे जिलाधिकारी पवन कुमार ने निर्देशित करते हुये कहा कि आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक चरण के एक दिन पूर्व सूचना अपने अपने ग्रामों में दें और टीकाकरण शतप्रतिशत किया जाये।

DMउन्होने कहा कि विशेषकर ईंट भटटों पर रहने वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं को राष्ट्रीय टीकाकरण सेडयूल के अनुसार टीके अवश्य लगवायें। यदि किसी भी आंगनवाडी कार्यकत्री व आशा बहू ने लापरवाही बर्ती तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के टीकाकरण सप्ताह हेतु ब्लाक और पीएचसी स्तर पर बैठक का आयोजन किया जा चुका है। वक्सीनैटरों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। टीकाकरण की प्रतिदिन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजवीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी व सीडीपीओ व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहें।