मुख्यमंत्री-सपा मुखिया के दम पर कूदता है विधायक, दो लाख दो नहीं तो ह्त्या में फंसा दूंगा’

Uncategorized

Akhilesh Mulayam cartoonलखनऊ। “कौन नहीं खाता है, हमारे महकमे के बड़े साहब से लेकर लखनऊ के बड़े आफिस के एसी कमरें में बैठा पुलिस का बड़ा अधिकारी या जनता का सबसे बड़ा खैरख्वाह बनने वाला विधायक, सभी खाते हैं| साथ ही उस सरकार की पार्टी का मुखिया भी तो वही काम कर रहा है जो हम थानों पर बैठे लोग कर रहे हैं। इसलिए 2 लाख निकालों, नहीं तो केस कमजोर कर देंगे| जहां जाना हो वहां जाओ| मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता, सबकी ऐसी की तैसी।” ये बोल कई और नहीं बल्कि जनता की रक्षा करने का शपथ लेने वाला वह अधिकारी बोल रहा है जो थानों पर बैठकर जनता की दिक्कतों को घटाने के बजाय बढ़ाने के सिवाय कुछ नहीं करता। अलीगढ जनपद के गोंडा थाने के थानेदार अनिल कुमार त्यागी के ये बोल पैरवी कराने वालों ने बीते 14 अप्रैल को रिकार्ड करके जिले के एसएसपी के पास भेज दिए।

दरअसल, यह मामला एक कमांडो की ह्त्या से जुड़ा हुआ था, जिसमें मुरवार गाँव के ही पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर राम प्रकाश की पैरवी में दरबर गाँव की प्रधान सोनिया सिंह और रामप्रकाश का साथी अरविन्द लगा हुआ था। 13 अप्रैल को सोनिया सिंह किसी की पैरवी लेकर थाने गई तो थानेदार ने उन्हें हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया, जहां वह 4 घंटे तक हिरासत में रही।
[bannergarden id=”8″]
बीते 14 अप्रैल को अरविन्द थाने गया और थानेदार अनिल कुमार त्यागी से सोनिया को हिरासत में रखे जाने की वजह पूछी तो थानेदार त्यागी ने सोनिया मसले पर कोई बात नहीं करते हुए सीधे राम प्रकाश प्रकरण को छेड़ दिया| उन्होंने कहा कि उसकी पैरवी करते हो दो लाख रुपये दो नहीं तो कमांडो ह्त्याकाण्ड में तुम दोनों लोगो को भी फंसा दूंगा। दो लाख रुपये दे दिए तो कमांडो हत्याकाण्ड में राम प्रकाश को लिखा-पढी में मदद भी मिलेगी।
[bannergarden id=”11″]
अरविन्द ने जब इस मामले पर बात बढ़ाई तो थानेदार ने एक विधायक को अपशब्द कहते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उन्हें भी बुरा भला कहा। अरविन्द ने यह साड़ी बातें रिकॉर्ड कर ली| बाद में अरविन्द ने रिकार्ड की गई क्लिपिंग को एसएसपी अमित पाठक के समक्ष रखा| इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए एसओ अनिल कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया|
साभार – पर्दाफाश