संतोष भारती अब अन्ना की छांव में तलाशेंगे चुनाव की जमीन

Uncategorized

FARRUKHABAD : आगामी लोकसभा चुनाव में अपने लिए फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव की संभावनायें तलाशने के लिए एक बार फिर संतोष भारती सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस बार वह समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम के साथ यहां पहुंचने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्ना का दौरा मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रारम्भ में हो सकता है।

इस सम्बंध में अधिवक्ता एवं सर्वोदयी जवाहर सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्ना हजारे मई माह में अपनी टीम के साथ किसी भी दिन आ सकते हैं। इस दौरान उनके साथ सेवानिवृत्त जनरल वी के सिंह तथा पत्रकार संतोष भारती भी आयेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से ही सर्वोदयी  मण्डल कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां बांट दी गयी हैं। जिससे गांधीवादी अन्ना हजारे के सम्पूर्ण स्वराज से जुड़े विचार जन जन तक पहुंचाये जा सकें।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

वहीं अन्ना हजारे के साथ जनपद भ्रमण पर संतोष भारती के आने की बात भी खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का मानना है कि लोकसभा चुनाव आते ही संतोष भारती चुनावी भूमि तलाशने को सक्रिय नजर आ रहे हैं।