महिलाओं के अश्लील स्टेचू लगाकर दुकानदार फैला रहे अश्लीलता

Uncategorized

FARRUKHABAD : फैशन का दौर है और फैशन के इस दौर में सब जायज है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं। सब अपनी आंखें नीचे झुकाकर निकल जाते stachu girl & boyहैं। महिलाओं के सम्मान में कसीदे पढ़ने वाली सामाजिक संस्थाओं को भी यह नजर नहीं आता कि किस तरह से दुकानदार सड़कों पर अश्लील स्टेचू लगाकर अपनी विक्री बढ़ाने से नहीं चूक रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]

शहर में इस समय जगह जगह रेडीमेड की दुकानों में फैशनेवल कपड़े पहनाकर महिलाओं के स्टेचू को सड़क पर रख दिया जाता है। जिससे उनके खरीददारी में वृद्वि होने की संभावना तो बढ़ जाती है लेकिन इससे स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को अपनी नजरें शर्म से नीचे झुकाकर निकलना पड़ता है। उनकी भावनाओं की कोई फिक्र इन दुकानदारों को नहीं है। दुकानदारों को तो अपनी विक्री में वृद्वि से मतलब है परन्तु जनपद की सामाजिक संस्थायें जोकि महिलाओं के सम्मान और उनकी आन वान का वीणा उठाये घूम रहीं हैं आखिर क्यों मौन हैं।
[bannergarden id=”11″]
कुछ समय पहले भड़काऊ कपड़ों को लेकर एक लम्बी बहस जरूर छिड़ी थी लेकिन नतीजतन उसका परिणाम जीरो ही रहा। बाजारों में इस समय आकर्षक कपड़ों की विक्री के लिए जिस तरह से सरे बाजार अश्लीलता परोसी जा रही है वह किसी से छिपी नहीं है। यह बात पुलिस भी जानती है और प्रशासन भी लेकिन सब जानते हुए भी कोई कुछ नहीं बोलता। पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत करे तो कार्यवाही हो। प्रशासन ज्ञापनों के इंतजार में कुछ करना नहीं चाहता। सामाजिक संस्थायें भी इस मामले पर अपनी बात कहने के लिए आगे नहीं आ रहीं हैं। शहर में दुकानदार धड़ल्ले से महिलाओं के अश्लील स्टेचू खड़े कर मूछों पर ताव देकर बैठे हैं।

इस सम्बंध में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि दुकानदारों को अश्लील स्टेचू लगाने का कोई अधिकार नहीं। दुकानदारों के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच शीघ्र ही अभियान छेड़ेगा व अश्लील स्टेचू दुकानों से हटवायेगा।