FARRUKHABAD : बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित सिंधी कालोनी के निकट उस समय शराब व्यवसायी व पूर्व प्रधान को नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया जब वह शराब विक्री का नोटों से भरा झोला लेकर बाइक से घर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। पूछताछ में घायल राकेश दीक्षित ने बताया कि बदमाशों ने पहले फायर किया जो बाइक के हैन्डल में टकरा गया। जिसके छर्रे उनके बदन में आ धंसे।
[bannergarden id=”8″]
सोमवार रात तकरीबन साढ़े 11 बजे नबाव न्यामत खां पूर्व निवासी पूर्व प्रधान व शराब व्यवसायी राकेश दीक्षित पुत्र विनोद लाल दीक्षित को लोहिया अस्पताल में प्रारंभिक इलाज कराने के बाद आवास विकास क्षेत्र के ही प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती करा दिया गया था। जहां उनसे मिलने वालों का ताता लगा है। मंगलवार दोपहर क्षेत्राधिकारी नगर वाई पी सिंह, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव व क्राइम ब्रांच के नन्हेंलाल यादव पुलिस फोर्स के साथ चिकित्सालय पहुंचे व तकरीबन 15 मिनट तक बंद कमरे में घायल राकेश दीक्षित से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान राकेश ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उन्होंने नकाबपोशों को टोका तो उसमें से एक नकाबपोश ने फायर कर दिया। फायर बाइक के हैन्डल में आ लगा। जिससे उसके छर्रे पेट में कई जगह लग गये। वहीं दूसरी फायर को बचाने के चक्कर में राकेश घायल हुए। पूछताछ में पुलिस शराब व्यापारी के कुछ करीबी कर्मचारियों व आस पास के शातिर लोगों पर पूछताछ के लिए शिकंजा कस रही है। पुलिस को शक है कि घटना की योजना कई दिनों से बनायी जा रही होगी।
[bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर वाई पी सिह ने घायल राकेश दीक्षित से बात करने के बाद जेएनआई को बताया कि घटना के सम्बंध में जांच का खाखा तैयार कर लिया गया है। चार अज्ञात नकाबपोश आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा।