जयाप्रदा के घर छापा, कार से लालबत्ती उतारी

Uncategorized

रामपुर। संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आई सांसद जयाप्रदा के आवास पर शनिवार को पुलिस के साथ छापामार अंदाज में पहुंचे एआरटीओ ने उनकी कार पर लगी लालबत्ती उतार ली। शनिवार दोपहर बाद कैंप कार्यालय पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहीं जयाप्रदा एकाएक हुई इस कार्रवाई से रोष व्यक्त करती रही।

इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए जया प्रदा ने एआरटीओ समेत प्रदेश शासन को जमकर कोसा। मीडिया से बातचीत में जयाप्रदा ने कहा कि यह सब उन्हें परेशान करने के लिए किया जा रहा है। जया ने सवाल उठाते हुआ कहा कि एआरटीओ व पुलिस को सड़क चलते वाहनों को चेक करने का अधिकार है, किसी के घर में घुसकर वाहन चेक करने का नहीं।
[bannergarden id=”8″]

जया प्रदा ने कहा कि महिला सांसद के घर बिना सूचना घुसना और मनमाने तरीके से सांसद का वाहन चेक करना नियम विरुद्ध है। इसके पीछे उन्हें उत्पीड़ित व बेइज्जत करने की मंशा महसूस हो रही है। प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ रहे अपराध काबू करने में फेल पुलिस अपराधियों को डरा नहीं पा रही और महिला सांसद के घर छापामारी करके जनप्रतिनिधयों को डरा रही है।
[bannergarden id=”11″]

दूसरी ओर एआरटीओ कौशलेंद्र प्रताप यादव का कहना है कि सांसद कार के हेड पर फ्लैशर वाली लालबत्ती नहीं लगा सकते। सांसद कार के बोनट पर छोटी लालबत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी बिना फ्लैशर। छापामार अंदाज में महिला सांसद के घर घुसने के सवाल पर एआरटीओ ने सफाई दी कि गाड़ी सांसद आवास के बाहर सड़क पर खड़ी थी। कार्रवाई करते समय विनम्र तरीके से सांसद को नियम की जानकारी दी गई थी।