डेढ़ वर्ष घर का काम करने के बाद किशोरी ने पैसे मांगे तो धुना

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के खतराना निवासी किशोरी स्वीटी श्रीवास्तव पुत्री सुरेन्द्र ने शहर कोतवाली में शिकायत की कि उससे घर का काम कराने के बाद पैसे नहीं दिये गये। जब पैसे मांगे तो मालिक ने उसके साथ अभद्रता करके मारपीट भी की। स्वीटी ने इस सम्बंध में जन शिकायत प्रकोष्ठ में मामला imagesदर्ज कराया।

स्वीटी के अनुसार वह डेढ़ वर्ष से खतराना स्थित होरी मैदान निवासी नीरज साध के घर झाड़ू पोंछा इत्यादि का काम कर रही है। लेकिन मालिक नीरज साध उसे पैसे के नाम पर ठेंगा दिखा रहे हैं। फिर भी महीनों से वह काम करती चली आयी। स्वीटी का आरोप है कि जब उसने अपने काम के बदले पैसे मांगे तो नीरज साध व उसकी पत्नी के अलावा अरुण नाम के एक व्यक्ति ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट की और धमकी भरे शब्दों में पैसे न देने की बात कह डाली। थक हारकर किशोरी स्वीटी ने शहर कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया। कोतवाली में पीड़िता की तहरीर पर जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कर ली गयी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”8″]