टावरकर्मी ने लगाया चौकी इंचार्ज पर बेबजह धमकाने का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : शंहर कोतवाली क्षेत्र की चौकी आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल पर राजेपुर के खन्डौली निवासी टावरकर्मी सुनील उर्फ अमित पुत्र जागेश्वर पाल ने गाली गलौज कर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया है।

जिसमें सुनील पाल उर्फ अमित ने कहा कि वह श्यामनगर भोपतपट्टी में यूनीनार टावर पर बीते 3 वर्ष से कार्यरत है। 6 महीने का वेतन रुकने पर प्रार्थी कम्पनी के उच्च अधिकारियों को बार बार अवगत कराता रहता है कि वेतन नहीं मिला। लेकिन जबाब मिलता है कि मिल जायेगा। बीते दिन 12 अप्रैल को वह खाना खाने के लिए 10 बजे चला गया तभी जनरेटर में कुछ कमी आ जाने से साइड बंद हो गयी। प्रार्थी खाना खाकर आ रहा था कि लल्ला ठाकुर ने फोन कर टावर पर बुलाया। जहां पहुंचने पर देखा कि आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चन्देल व दो हमराही शराब के नशे में 20 से 25 बाहरी लड़के थे। दरोगा ने कहा कि गुन्डागर्दी करता है व गाली गलौज करते हुए चौकी ले आये। मुझे टावर पर दिखाई न देने की धमकी दी।

आवास विकास निवासी धर्मेन्द्र राठौर (टीटू) ने कहा तुम अपना हिसाब लो और टावर छोड़ दो वरना मारे जाओगे। सुनील उर्फ अमित ने मांग की कि धर्मेन्द्र सिंह राठौर तथा लल्ला ठाकुर पुलिस की मदद से टावर पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं तथा कई टावरों पर अवैध कब्जा भी कर रखा है।