लोहिया अस्पताल में साइकिल व मोबाइल चोरी करते दो को दबोचा

Uncategorized

FARRUKHABAD : आवास विकास स्थित राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में उस समय आपातकालीन बार्ड में अफरातफरी मच गयी जब एक के बाद एक CHORदो चोरों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। लोहिया अस्पताल के आपातकालीन बार्ड में मरीजों का आना जाना चल रहा था तभी एक व्यक्ति की नजर साइकिल चुरा रहे कादरीगेट निवासी नन्हकू पर पड़ी। लोगों ने रंगे हाथों नन्हकू को पकड़ लिया और चोर को पकड़ते ही आस पास के काफी लोग इमरजेंसी बार्ड में एकत्रित हो गये। उससे पूछताछ चल ही रही थी कि मोबाइल चुराते हुए खटकपुरा निवासी अवरार पुत्र अब्दुल रहमान को लोगों ने दबोच लिया। दोनो की पिटायी कर दी गयी। सूचना आवास विकास चौकी प्रभारी इन्द्रपाल सिंह को दी गयी। इन्द्रपाल सिंह ने चोरों को देखकर कहा कि यह तो नशेड़ी हैं। इन्हें पकड़कर क्या करेंगे। लेकिन मीडियाकर्मियों को फोटो खींचते देख चौकी इंचार्ज ने दोनो को पकड़ लिया। इससे पहले भी लोहिया अस्पताल से कई मोटरसाइकिलें, तीमारदारों के मोबाइलों के अलावा अन्य सामान चोरी जा चुका है। कुछ माह पूर्व लोहिया अस्पताल के ही दन्त विभाग से स्टेब्लाइजर व अन्य सामान नकब लगाकर चोरी कर लिया गया था।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]