सिटी अस्पताल के दोषी कर्मचारियों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की हिदायत

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 10 अप्रैल की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे सीएमओ के चपरासी को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में दोषी सिटी अस्पताल के कर्मचारियों की गिरफ्तारी शीघ्र किये जाने को लेकर संगठन ने कमर कस ली है। जिसके चलते उन्होनें जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।

chaturth sreni karmiचतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी चिकित्सा स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष यश कुमार ने संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को मांगपत्र देकर कहा है कि सिटी अस्पताल के सामने सिटी अस्पताल के कर्मचारियों ने जिस निर्दयता के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के चपरासी को बंधक बनाकर पीटा है। इससे चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को काफी आघात पहुंचा है। संगठन ने मांग की कि जिन कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गयी उन कर्मचारियों की पीड़ित चतुर्थश्रेणी कर्मचारी राकेश बाथम द्वारा शिनाख्त करवाकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाये। चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने प्रशासन को चेताया कि अगर दोषियों को तीन दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो जनपद के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी जिला स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में संगठन ने जिलाधिकारी के अलावा मांग पत्र पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 राममनोहर लोहिया, जनपद के समस्त चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री, चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष व महामंत्री लखनऊ, मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण के अध्यक्ष व महामंत्री फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष व मंत्री को प्रतिलिपि भेजी है। इस दौरान राकेश कुमार, कमलेश चौधरी, सफदर हुसैन, संजय, ओमप्रकाश, मनोज कुमार, श्याम मोहन, हरेन्द्र, अभिषेक, विवेक, सुनील यादव, अनिल कुमार सहित दो दर्जन से अधिक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी व संगठन के नेता मौजूद रहे।