Tuesday, April 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकाम न करने के कैसे-कैसे बहाने: साहब की पेनड्राइव एक्‍सपायर हो गयी???

काम न करने के कैसे-कैसे बहाने: साहब की पेनड्राइव एक्‍सपायर हो गयी???

फर्रुखाबाद: मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से जनता की सुविधा के लिये लागू की नयी कंप्‍यूटर आधारित लोकवाणी व्‍यवस्‍था घूसखोर प्रशासनिक व्‍यवस्‍था के लिये बड़ा सिरदर्द बन गयी है। ऊंची कुर्सियों पर बैठे अधिकारियों को यह गवारा नहीं है कि जनता कोई काम बिना पैसे या खुशमद क्‍यों हो जा रहा है। परंतु शासन का आदश है। लगातार शिकायतों के निस्‍तारण की वयवस्‍था है। सो बेचारे रो-धो कर काम तो कर देते हैं, परंतु फिर भी अपनी सामर्थ्‍य के अनुरूप काम को लटकाने में अपनी पूरी योग्‍यता लगा देते हैं। कई बार तो बहाने भी हास्‍यास्‍पद की श्रेणी तक अविश्‍वस्‍नीय होते हैं।

Nagar palikaताजा उदाहरण नगर पालिका के जन्‍म-मृत्‍यु प्रमाणपत्रों के बनाने का है। एक लोकवाणी केंद्र से नगर पालिका में लंबित आवेदनों का निर्धारित समय सीमा गुजरने के काफी समय बाद भी निस्‍तारण न होने के विषय में पूछा गया तो, संबंधित विभाग के बाबू विजय शुक्ला ने जवाब दिया कि साहब की ‘पेनड्राइव’ एक्‍सपायर हो गयी है। नवीनीकरण के लिये लखनऊ गयी है, साथ ही ये भी कहा की सोमवार तक आने की सम्भावना है हम लोग इसी प्रयास में लगे हुए है की सोमवार तक आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जा सके ।

नगरपालिका में केवल जन्म मृत्यु विभाग ही लोकवाणी व्‍यवस्‍था से जुड़ा है। सो इसका कभी नेट ख़राब हो जाता है, कभी इनवर्टर बैठ जाता है, कभी जनरेटर खराब होता है, तो कभी पेन ड्राइव एक्सपायर हो जाती है, जिसके कारण प्रेषित आवेदन पत्रों का निस्तारण समय से नहीं हो पा रहा है।

वर्तमान में जनपद के एक सैकड़ा लोकवाणी केंद्रों से एक ही के लगभग 16 आवेदन पत्र निस्तारण हेतु विगत 1 माह से प्रतीक्षा कर रहे है। जबकि आवेदन पत्रों के निष्तारण मात्र 7 कार्यदिवस है ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार द्वारा इ-गवर्नेन्स को को पूर्ण रूप से विफल किया जा रहा है।

क्र० सं०

नाम

पिता का नाम

स्थान

आवेदन प्रेषण कि तिथि

प्रेषण उपरान्त व्यतीत समय

1

मनीषा रमेश ग्राटगंज

02-02-13

67 दिन

2

आर्यन राकेश चन्द्र ग्राटगंज

09-02-13

60 दिन

3

सुप्रज्ञ ज्ञानेंद्र प्रताप ईसेपुर

09-02-13

60 दिन

4

रुद्राक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप ईसेपुर

09-02-13

60 दिन

5

अग्रिमा रुपेश गंगानगर

09-02-13

60 दिन

6

उत्कर्ष सिन्हा पंकज सक्सेना आवास विकास

10-03-13

31 दिन

7

परी सक्सेना रवि सक्सेना आवास विकास

11-03-13

30 दिन

8

महक सक्सेना रवि सक्सेना आवास विकास

11-03-13

30 दिन

9

स्नेहा पंकज सक्सेना आवास विकास

11-03-13

30 दिन

10

अनुशा राजेश सोमवंशी दुर्गा कालोनी

17-03-13

24 दिन

11

अंकित सोमवंशी राजेश सोमवंशी दुर्गा कालोनी

17-03-13

24 दिन

12

गुंजन कनौजिया रवि कुमार आवास विकास

20-03-13

20 दिन

13

सूर्यांश कुमार रवि कुमार आवास विकास

20-03-13

20 दिन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments