Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedडीएसपी हत्‍याकांड का चश्‍मदीद सीबीआई के हत्‍थे चढ़ा

डीएसपी हत्‍याकांड का चश्‍मदीद सीबीआई के हत्‍थे चढ़ा

लखनऊ: प्रतापगढ़ के गांव बलीपुर में डीएसपी जियाउल हक की हत्‍या के मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है। हत्‍याकांड का चश्‍मदीद सीबीआई के हत्‍थे चढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक चश्‍मदीद अर्जुन के मुताबि वह अंति समय तक कहता रहा कि ‘भाई मेरे घर के सामने डीएसपी साहब को मत मारो, नहीं तो मैं फंस जाऊंगा।‘ लेकिन हमलावरों के सामने उसकी एक न चली और डीएसपी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

बलीपुर गांव में प्रधान के घर के पीछे रहने वाले अर्जुन के मुताबिक, दो मार्च की रात जब कुछ लोग डीएसपी पर यह आरोप CO Kunda Zia ul haqलगाकर लाठी डंडे से मार रहे थे कि कितना पैसा लेकर आए हो, तो पास खड़ा अर्जुन यह कहते हुए हमलावरों को रोकने लगा कि साहब हमारी मदद करने के लिए आए हैं, इन्हें मत मारो। लेकिन उन्हें इस कदर पीटा गया कि डीएसपी जिया खून से लथपथ होकर अर्जुन के दरवाजे के सामने गिर पड़े और हमलावर चले गए। थोड़ी देर बाद कुछ हमलावर असलहा लेकर वहां आए और घायल डीएसपी को उन्होंने गोली मार दी। उसी के बाद भय के कारण अर्जुन अपना परिवार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद दो हफ्ते तक वह कछार में ही छिपा रहा, जब सीबीआइ ने जानमाल की सुरक्षा का भरोसा दिलाया तो वह परिवार समेत घर लौट आया। इस बीच, सीबीआइ ने प्रधान नन्हे यादव की हत्या में प्रयुक्त हुई मोटर साइकिल और दो मोबाइल बरामद कर लिए हैं।

सूत्रों का कहना है कि ग्राम प्रधान नन्हें यादव और उनके भाई सुरेश यादव की हत्या की घटना में कामता के रिश्तेदार संजय की अहम भूमिका होने की सीबीआइ को सूचना मिली है। इसीलिए सीबीआइ संजय को लेकर ज्यादा संजीदा है। सीबीआइ ने दोनों भाइयों से संजय के बारे में पूछताछ की और कई संभावित ठिकानों पर गई भी, लेकिन संजय हाथ नहीं लगा।

सीबीआइ नन्हें यादव की हत्या के बारे में अपनी जांच कर चुकी है, लेकिन अब वह सुरेश यादव के हत्यारों तक पहुंचने में जुटी है। नन्हें की हत्या के बाद डीएसपी कुंडा जियाउल हक और प्रधान के भाई सुरेश यादव की हत्या हुई। सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि सुरेश की हत्या का राजफाश होते ही सारी कहानी साफ हो जाएगी। इसीलिए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ का दायरा सिर्फ उनके रिश्तेदार ही नहीं हैं, बल्कि कुंडा इलाके में प्रभावशाली लोगों की भूमिकाएं भी तलाशी जा रहीं हैं।

सीबीआइ संजय प्रताप सिंह गुड्डू, राजीव प्रताप सिंह, गुलशन यादव और छविनाथ यादव के बारे में भी जानकारी जुटाने लगी है। पाल परिवार से इन चारों के संबंध और सहयोग की भी छानबीन हो रही है। इस बाबत सीबीआइ ने दोनों भाइयों से अलग अलग सवाल पूछे।

जियाउल हक के 40वें पर उनके पैतृक गांव देवरिया के नूनखार टोला जुआफर में मंगलवार को गणमान्यों का तांता लगा रहा। उनके 40वें में शामिल होने के लिए न केवल अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहुंचे, बल्कि सभी धर्मो की नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments