Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएबीएसए के निरीक्षण में खुलासा, प्राइवेट स्कूलों में नहीं बंटा बजीफा

एबीएसए के निरीक्षण में खुलासा, प्राइवेट स्कूलों में नहीं बंटा बजीफा

FARRUKHABAD : उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला ने बुधवार को नगर क्षेत्र के स्कूलों में भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया ABSA PRVEEN SHUKLA2कि अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में अभी तक बजीफे की धनराशि वितरित नहीं की गयी है।

उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला ने सबसे पहले गंगा नगर स्थित आविधनिक पब्लिक स्कूल का का दौरा कर जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर में दर्ज बच्चों को बजीफा मिलने की बात पूछी तो बतायी गयी कि अभी तक बच्चों को बजीफा वितरित नहीं किया गया है। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर नेकपुर कला के निरीक्षण के दौरान भी बजीफा न बांटे जाने की शिकायत सामने आयी। कादरीगेट सिथत बाबा विश्वनाथ पब्लिक स्कूल में भी बजीफा नहीं बांटा गया। एबीएसए प्रवीन शुक्ला ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये कि तीन दिन में बजीफा हर हालत में बच्चों को मिल जाना चाहिए।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments