Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमीट के खोखे में लगी भीषण आग, दो खोखे स्वाहा

मीट के खोखे में लगी भीषण आग, दो खोखे स्वाहा

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी मोहम्मद मुईन कुरैसी उर्फ भूरा पुत्र अलाबख्श की बेबर रोड स्थित बघार नाले AAG IN MEAT KHOKHA AAG IN MEAT KHOKHA1पर मीट की दुकान है। जिसमें बीती रात आग लग गयी। आग लगने से दो खोखे जलकर राख हो गये। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

बघार पर मुर्गों का मीट बेचने का काम भूरा वर्षों से कर रहा है। होली के समय भी भूरा की दुकानों में चोरी हुई थी। मजे की बात तो यह है कि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर थाना जहानगंज व मऊदरवाजा थाने की चौकियां हैं। शहर कोतवाली की जद को भी घटना स्थल कहीं न कहीं से छू रहा है। लेकिन पूरे मामले से सभी थाना पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। बीती रात तकरीबन 10 बजे भूरा के खोखों में धूं धूं करके आग जलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की गर्मी से खोखे के अंदर रखा पांच किलो का गैस सिलेण्डर फट गया। जिसने आग में घी का काम किया। भूरा ने बताया कि तकरीबन सवा 10 बजे गढ़िया गांव के निवासी शिवराम ने फोन द्वारा उसे खोखे में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर भूरा अन्य कई साथियों के साथ अपनी दुकान पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। जब तक फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक दोनो खोखे जलकर राख हो गये। भूरा ने बताया कि खोखे के पास जाली में 25 जिंदा मुर्गे थे जो आग लगने से जलकर मर गये।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया कि उन्हें इस घटना के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। बघार नाला स्थित मेडिकल कालेज के चौकी इंचार्ज राजकिशोर अवस्थी ने भी घटना स्थल मऊदरवाजा थाने में होने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस के सीमा विवाद के चलते गरीब की रोजी रोटी तो छिन गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments