Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधंधे पर आयी कालगर्ल युवक सहित गिरफ्तार, तीन में से दो के...

धंधे पर आयी कालगर्ल युवक सहित गिरफ्तार, तीन में से दो के विरुद्व मुकदमा

FARRUKHABAD : चार युवकों के साथ आयी कालगर्ल के धन्धे में उस समय खलल पड़ गया जब पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर Girl1_fपहुंची पुलिस ने गंगानगर स्थित राजेश गुप्ता के मकान से महिला को एक युवक सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष दो युवक मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने फिलहाल पकड़े गये युवक संजू पुत्र गौरीशंकर बाल्मीक निवासी आईटीआई मदारबाड़ी व ग्वालटोली फतेहगढ़ निवासी महिला परिवर्तित नाम कविता बाथम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनो को बाद में थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।

इस सम्बंध में एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि पकड़े गये महिला व युवक सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें कर रहे थे जो कानूनी रूप से अवैध है। दोनो को गिरफ्तार कर अश्लील हरकतें करने की धारा 294 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

युवती से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज
sonuशहर कोतवाली क्षेत्र के गंगानगर निवासी विजय ने शहर कोतवाली के जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज करायी कि वह गंगानगर निवासी उमाशंकर के मकान में किराये पर रह रहे हैं। उन्हीं के मकान में सोनू नाम का एक व्यक्ति भी रह रहा है जो काफी समय से उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। जब उसे मना किया तो उसने युवती की मां को जमकर मारापीटा। मामले की शिकायत, शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज की गयी। मौके पर चीता मोबाइल ने पहुंचकर जांच पड़ताल भी की। पुलिस ने सोनू पुत्र रमेश अग्निहोत्री को हिरासत में ले लिया है। सोनू पेंटिंग का काम करता है। जो एक साल से उमाशंकर के यहां मकान में किराये पर रहता है।  सोनू ने बताया कि लड़की पर भूत प्रेत आता है जिससे उसने मेरी मां के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद यह आरोप लगाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments