Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफर्रुखाबाद जनपद नकल उद्योग का जन्मदाता: मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव

फर्रुखाबाद जनपद नकल उद्योग का जन्मदाता: मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव

FARRUKHABAD : सोमवार को कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय बीरपुर नबावगंज के नव निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि होमगार्ड राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने शिक्षा विभाग की जमकर बखिया उधेड़ी। एक ओर जहां उन्होंने जनपद फर्रुखाबाद को नकल उद्योग का जन्मदाता तक narendra singh yadav (1)कह डाला वहीं बेसिक शिक्षा के अध्यापकों के अक्सर गायब रहने व शिक्षण कार्य में रुचि न लेने जैसे अनेक आरोप सार्वजनिक रूप से लगाये।

मंत्री ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि लड़का लड़की में अभिभावक अंतर न समझें और अभिभावक अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलायें। हमारी सरकार भी पढ़ें बेटियां, बढ़ें बेटियां योजना चला रही है। जिससे बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजकल का शिक्षक अपने मूल उद्देश्यों से भटक चुका है। शिक्षक सिर्फ विद्यालय में हस्ताक्षर करके काम चला रहे हैं। शिक्षक ठेकेदारी से लेकर नेतागीरी का काम कर रहे हैं जो गलत हैं। शिक्षकों को अपने मूल उद्देश्य पर ध्यान देकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में नकल का साम्राज्य है। फर्रुखाबाद जनपद ही नकल का जन्मदाता है। जिसमें अभिभावकों की भी भूमिका बच्चों को नकल कराने में रहती है। जिससे हमारे बच्चे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। नकल माफियाओं पर अंकुश लगना चाहिए।

इस दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय पर मेरी प्राथमिकता रहती है। गरीब बच्चों के लिए विद्यालय का निर्माण 63 लाख रुपये से कराया गया है। जिसमें 75 प्रतिशत अनुसूचित जाति की बालिकाओं व 25 प्रतिशत अन्य जाति की बालिकाओं को शिक्षा दिलाने का प्रावधान है। अब तक 36 छात्राओं के नामांकन किये जा चुके हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

एसडीएम कायमगंज राकेश कुमार पटेल, बीएसए भगवत प्रसाद पटेल, प्रवीन कुमार शुक्ला, सुनील कुमार आर्या, जगरूप शंखवार, एस एन मिश्रा, एबीआरसी बालकिशन, एबीआरसी इरमान शेर, वसीकांत शुक्ला, सुरेश यादव के अलावा मनमोहन मिश्रा, मनोज यादव बघौना, सुमित शाक्य, यशवीर आर्य, जितेन्द्र यादव गनेशपुर, अबधेश सिंह प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments