Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविकिलीक्स ने पूर्व पीएम राजीव गाँधी को स्वीडिश कंपनी साब के साथ...

विकिलीक्स ने पूर्व पीएम राजीव गाँधी को स्वीडिश कंपनी साब के साथ काम करने वाला बताया

200px-Rajiv-Gandhiनई दिल्ली । विकिलीक्स ने एक बार फिर भारत के कुछ राजनेताओं के बारे में सनसनीखेज खुलासे किये है । विकिलीक्स ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को स्वीडिश कंपनी के लिए काम करने वाला बताया राजीव गाँधी प्रधनमंत्री बनने से पहले इस कंपनी के साथ जुड़े थे । विकिलीक्स ने पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडिस के बारें में भी खुलासे किये है ।

विकिलीक्स राजीव गाँधी के बारे में लिखता है की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जब पाइलट के तौर पर काम करते थे तो वो स्वीडिश कंपनी साब स्कानिया से बतौर बिजनेस पार्टनर के तौर पर जुड़े हुए । विकिलीक्स की ये खबर भारत के एक चर्चित अखबार ने प्रमुखता से छापा है ।
[bannergarden id=”8″]
साब स्कानिया कंपनी को ये मालूम था की भारत के प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बेटे होने की वजह से राजीव गाँधी का उस समय क्या रसूख था । 70 के दशक में ये कंपनी लड़ाकू विमानों में डील करती थी, कंपनी उस समय भारत से बड़े रक्षा सौदे करना चाहती थी लेकिन वो डील ना हो सकी । लिक्स ने 1974 से 1976 के बीच केबल संदेशो का खुलासा किया इन्ही केबल संदेशों में 21 अक्तूबर 1975 का एक केबल है जिसमें राजीव गाँधी को उद्यमी बताया गया है ।

स्‍वीडिश कंपनी इस सौदे में अपने 50 लड़ाकू विमान विजेन को भारत में बेचना चाहती थी लेकिन ब्रिटिश कंपनी सेपेकट जगुआर ने बाजी मार ली। साब स्कानिया ने अमेरिका के दबाव में अपने कदम पीछे खींच लिए थे।
[bannergarden id=”11″]
विकिलीक्‍स ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के बारे में भी एक खुलासा किया है कि उन्‍होंने आपातकाल के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और फ्रांस से आर्थिक मदद मांगी थी। समाजवादी जॉर्ज को मजदूरों का बड़ा नेता माना जाता है जो पूंजीवाद और साम्राज्‍यवाद के खिलाफ रहे थे।

विकिलीक्स के इस खुलासे से कांग्रेस विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है , मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस से जवाब माँगा है फिलहाल अभी तक कांग्रेस नेतृत्व ने कोई बयान नहीं दिया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments