Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिशोरी अपहरण मामले में नाम आने के तीन दिन बाद मंत्रीपुत्र ने...

किशोरी अपहरण मामले में नाम आने के तीन दिन बाद मंत्रीपुत्र ने दी ‘फेसबुक’ पर सफाई

फर्रुखाबाद- नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परमनगर की एक किशोरी के अपहरण के मामले में नाम जुड़ने के तीन दिन बाद आखिर सचिन यादव ने फेसबुक के माध्‍यम चुप्‍पी तोड़ी। उन्‍होंने कहा है कि घटना में कुछ लागों द्वारा जानबूझकर उनका नाम गलत तरीके से घसीटा है, और मीडिया ने इसे बढ़ा चढ़ा कर दिखाया है।

विदित है कि विगत  एक अप्रैल को थाना नवाबगंज के ग्राम परमनगर से एक किशोरी व एक किशोर अचानक गायब हो गये थे। घटना के पीछे दोनों के प्रेमप्रसंग की चर्चायें जोरों पर थीं। उभय पक्षों के परिजनों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध उनके पाल्‍यों को हत्‍या के लिये अपहृत कर लिये जाने की रिपोर्ट लिखायी गयी थी। अचानक दूसरे दिन पुलिस ने किशोरवय युगल को बरामद कर लिया। किशोरी की बरमदगी शहर में आईटीआई के पास से दिखायी गयी। परंतु किशोरी व उसके के परिजनों ने यह आरोप लगाकर सियासी बवंडर खड़ा कर दिया कि वास्‍तव में किशोरी को मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव की फर्रुखाबाद स्‍थित कोठी से बरामद किया गया। किशोरी ने तो कोठी पर रखे जाने के दौरान उत्‍पीड़न के भी आरोप लगाये थे।

मामला एक पुराने राजनैतिक परिवार से और प्रदेश में सत्‍तरूढ दल के लोक सभा प्रत्‍याशी से जुड़े होने के कारण राजनैतिक हलचल होनी तय थी। सपा के सूत्रों की मानें तो टिकट के कुछ अन्‍य दावेदार भी परदे के पीछे से सक्रिय हो गये। किशोरी का न्‍यायलय में वीडियो कैमरे में धारा 164 का बयान रिकार्ड किया गया। सूत्रों की मानें तो किशोरी ने कैमरे के सामने भी न्‍यायलय के बाहर लगाये आरोपों का ही समर्थन किया है। घटना के दो दिन बाद सपा जिलाध्‍यक्ष ने किशोरी के कथित चाचा और वकील अनिल यादव के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की सफाई देने का प्रयास किया। परंतु अव्‍वल तो अनिल यादव ने ही बाहर निकल कर बात बदल दी, दूसरे किशोरी के परिजनों ने इसके बावजूद अपना वकील बदल कर साफ संदेश दे दिया। रही बची कसर नरेंद्र सिंह यादव के घुर विरोधी माने जाने वाले रामेश्‍वर यादव व जोगेंद्र यादव ने पीड़ित किशोरी के घर जाकर पूरी कर दी।

शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान मौजूद रहने के बावजूद मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया था। पूरे घटनाक्रम पर एक अदद औपचारिक प्रतिक्रिया के लिये तरस रही स्‍थानीय मीडिया को इस दौरान लाख प्रयासों के बावजूद न तो मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने उपकृत किया और न ही स्‍वयं सचिन यादव ने। इसे एक सुखद घटना ही माना जायेगा कि स्‍वयं सचिन यादव ने रू-ब-रू न सही फेसबुक के माध्‍यम से ही घटना पर अपनी सफाई में औपचारिक रूप से कुछ कहा है। ‘फेसबुक’ पर अंग्रेजी में एक ही मिनट के अतंराल पर डाली गयी दो पोस्‍टों का हिंदी अनुवाद हम यहां अपने पाठकों के लिये दे रहे हैं-

प्‍यारे दोस्‍तो-

Sachin Yadavअपने प्रेमी के साथ भागी एक लड़की की बरामदगी के विषय में कुछ समाचार पत्रों व कुछ समाचार चैनलों में प्रसारित खबरों के संबंध में। लड़की व उसकी मां मीडिया को स्‍पष्‍ट रूप से बता चुकी हैं कि मेरा इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है, और पीड़ित व उसकी मां दोनों ही मेरे इस प्रकरण में किसी प्रकार की संलिप्‍तता से इनकार कर चुकी हैं, परंतु पीड़ित व उसकी मां के खंडन के बावजूद, मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के समक्ष, जो मुझे पिछले काफी वर्षों से एैसे एक साफ-सुथरे व ईमानदार व्‍यक्‍ति के रूप में जानते हैं, जिसने बिना किसी पद के निर्वाचन क्षेत्र की सेवा की है, व जिसका परिवार स्‍वाधीनता के बाद से ही देश की सेवा कर रहा है, पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्‍तुत किया। यह वास्‍तव में दुर्भाग्‍यपूर्ण्‍ है कि कुछ लोग निजी स्‍वार्थवश मेरी स्‍थापित सत्‍यनिष्‍ठा व निष्‍कलंक चरित्र के बारे में अफवाहें, गलत तथ्‍य व झूठी बाते फैला रहे हैं। जिससे स्‍पष्‍ट है कि दुर्भावना व द्वेषवश, कुछ लोग नहीं चाहते कि एक स्‍वच्‍छ छवि का व्‍यक्‍ति राजनैतिक उत्‍थान को प्राप्‍त कर अपने स्‍वच्‍छ , जवाबदेह व पारदर्शी सरकार के सपने को साकार कर सके। समाचार पत्रों व न्‍यूज चैनलों पर (मेरे विरुद्ध) लगाये गये समस्‍त आरोप कूट-रचित (गढ़े) हुए व झूठ हैं। मैं समस्‍त लोगों से निवेदन करता हूं कि विश्‍वास रखें व समर्थन व्‍यक्‍त करें।

सचिन सिंह

यादव समाजवादी पार्टी

फर्रुखाबद

This is in reference to news item published in newspapers and shown on news channels regarding recovery of a girl who had eloped with a boy .The girl and her mother have categorically told the media that i have nothing to do with this entire episode and both the victim and her mother have denied any kind of my involvement in this matter but despite the denial by the victim and her mother, entire issue has been blown out of proportions much to the chagring of the people of the lok sabha constituency who have known me for a long time as a fair,honest person serving the constituency for last many years despite holding any position and my family who has been serving people since independence.

It is indeed unfortunate that certain people with vested interests are trying to malign my proven integrity and impeccable character by spreading lies, rumors and misinformation that clearly indicate that people with malafide and malicious intentions do not want a person with clean image to rise politically to fulfill his vision to provide a clean, accountable and transparent governance .

All the allegations leveled against and reported in newspapers and electronic media are concocted, fabricated and false .

Sachin Singh Yadav

samajwadi party

Farrukhabad.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments