Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफुके ट्रांसफार्मर को न बदलने पर ग्रामीणों ने किया पोलिया अभियान का...

फुके ट्रांसफार्मर को न बदलने पर ग्रामीणों ने किया पोलिया अभियान का बहिष्कार

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर में छः माह से फुका पड़ा ट्रांसफार्मर ना बदले जाने से खफा ग्रामीणों ने रविवार को शुरू हुए पोलियो अभियान का विरोध करते हुए अपने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने से मना कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को polioसमझाबुझाकर जैसे तैसे पोलियो ड्राप पिलाया।

नविवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री वंदना पाण्डेय, मीरा, धनदेवी जैसे ही श्रंगीरामपुर में पोलियो ड्राप पिलाने पहुंचीं तो वहां उन्होंने पांच छः बच्चों को ड्राप पिला पाया। तब तक गांव के अमित, दीपू, गौरव, घनश्याम, आनंद, सूरज, आ गये व वैक्सीन छीन लिया व ड्राप पिलाने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जायेगा तब तक वह बच्चों को दवा नहीं पिलायेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र प्रभारी डा0 श्री प्रकाश को फोन पर सूचना दी तो डा0 निरंजन को साथ लेकर वह मौके पर पहुंचे। डिप्टी सीएमओ आर एन कनौजिया भी सूचना पर पहुंचे। तीनो अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने चारो तरफ से दबाव बनाकर बंधक बना लिया। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

इसके बाद सूचना एसडीएम सदर को दी गयी। एसडीएम सदर ने तत्काल polio bahiskarतहसीलदार आर पी चौधरी को श्रंगीरामपुर भेजा। पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार श्रंगीरामपुर पहुंचे व ग्रामीणों को एक सप्ताह का आश्वासन देकर अपने हाथ से बच्चों को ड्राप पिलाकर पोलियो अभियान की शुरूआत की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments