एएनएम की लापरवाही से टीकाकरण को भटक रहे ग्रामीण

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बद से बदतर होता जा रहा है। अभी तक जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पीएचसी व सीएचसी पर ही chc mahila fatehgarhडाक्टरों के न पहुंचने के मामले संज्ञान में आते थे लेकिन अब तो मुख्यालय स्थित महिला चिकित्सालय में ही एएनएम के न आने से टीकाकरण के लिए आने वाले ग्रामीण इधर उधर भटकते दिखायी दिये।

फतेहगढ़ स्थित महिला चिकित्सालय में कमालगंज निवासी साधना सिंह एएनएम पद पर तैनात है। बीते कई दिनों से एएनएम साधना सिंह अपने निर्धारित दिनों बुधवार व शनिवार को टीकाकरण करने के लिए नहीं आतीं। जिससे टीकाकरण के लिए आने वाले ग्रामीण इधर उधर पूछताछ करने के बाद अपने घरों को वापस हो जाते हैं। शनिवार को जब महिला चिकित्सालय फतेहगढ़ में टीका लगवाने के लिए सोनू पुत्र रमेश चन्द्र व संजय निवासी ग्वालटोली पहुंचे तो कार्यालय बंद मिला। जिससे उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों से वह टीकाकरण करवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं लेकिन एएनएम के न मिलने से उन्हें हर बार वापस लौटना पड़ रहा है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]