समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने उठायी मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांगपत्र जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा। KISAN UNIONकिसान नेताओं ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

किसानों ने मांग की कि आलू का बढ़ा हुआ कोल्ड भाड़ा तत्काल कम किया जाये, जिला फर्रुखाबाद में आलू पर आधारित उद्योग लगाया जाये जिसमें यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। फर्रुखाबाद जनपद में बिजली 18 घंटे उपलब्ध करायी जाये तथा जर्जर लाइन ठीक करावायी जाये। बीपीएल व अंत्योदय राशनकार्डों में अपात्रों को शामिल किया जा रहा है। योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है जिसकी जांच करायी जाये। किसानों के 50 हजार तक के कर्ज तत्काल माफ किये जाये व इनकी वसूली पर रोक लगायी जाये।  इस दौरान सुनील कुमार दुबे, अमित राजपूत, मुन्नालाल सक्सेना, सतीश दीक्षित, हरिओम तिवारी आदि मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]