राशन का गेहूं पकड़ने के बाद कार्यवाही न करने पर डीएम दरबार पहुंचे ग्रामीण

Uncategorized

grameenFARRUKHABAD : जनपद में जिला पूर्ति अधिकारी की भ्रष्ट कारगुजारी के चलते राशन कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोटेदारों से प्रति माह तयशुदा रकम वसूलने के बाद जनपद में कालाबाजारी की खुली छूट दी जा रही है। मंगलवार को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम बैरामनगर मदनपुर के कोटेदार को पुलिस द्वारा राशन का गेहूं बेचने ले जाते समय पकड़ लिया। दो दिन बाद भी कार्यवाही न किये जाने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।

लगता है वह जमाना अब गुजर चुका है जब राशन कोटेदार मनमानी करते रहते और ग्रामीण चुपचाप उनकी भ्रष्ट नीति को टकटकी लगाकर देखते रहते। मंगलवार को बैरामनगर मोहम्मदाबाद के कुछ ग्रामीणों ने उस समय साहस का परिचय दिया जब गांव का कोटेदार राशन का गेहूं कालाबाजारी के लिए बेचने जा रहा था। ग्रामीणों ने कोटेदार को ट्रैक्टर ट्राली सहित मोहम्मदाबाद पुलिस से पकड़वा दिया। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक भ्रष्ट कोटेदार के विरुद्व कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

[bannergarden id=”8″]

जिसके बाद बैरामनगर निवासी हरगोविंद पुत्र श्यामा सिंह, आदित्य कुमार पुत्र अनोखेलाल, रामनरेश पुत्र सूरज सिंह, प्रमोद कुमार पुत्र नवरत्न सिंह, राहुल कुमार पुत्र रामनरायन, अजब सिंह पुत्र फूल सिंह आदि ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंच गये। जिन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि कोटेदार के विरुद्व अभी तक पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों ने डीएम से पुलिस व सम्बंधित जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित कर भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि कार्यवाही नहीं की गयी तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।