Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसरकारी आवास में नर्स चला रही गर्भपात का धंधा, महिला की मौत...

सरकारी आवास में नर्स चला रही गर्भपात का धंधा, महिला की मौत के बाद हंगामा

कायमगंज  (फर्रूखाबाद) : अस्पताल के सरकारी आवास एएनएम द्वारा धड़ल्ले से गर्भपात का धंधा किया जा रहा है। जिसका खुलासा उस समय हो गया जब गर्भपात के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप जड़ते हुए उसके सरकारी आवास के बाहर हंगामा काटा। जिसे देख एएनएम भाग गई। बाद में परिजन मृतका के शव को लेकर चले गये।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम क्षेत्र के गांव हंसापुर गौराईपुर निवासी रवेन्द्र सक्सेना की पत्नी सोनी इलाज कराने हेतु अपने बटाईदार की पत्नी मशवरी बेगम के साथ सरकारी अस्पताल आयी थी। बताया गया है कि सोनी गर्भवती थी। उसके पांच बच्चे पहले से ही थे। सो वह यह बच्चा नहीं जनना चाहती थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने उससे कहा कि अब गर्भपात सम्भव नहीं है। यह सुन वहीं खड़ी एक एएनएम आशा देवी ने कहा कि पांच हजार रूपये लाओ मैं गर्भपात करा दूंगी। घरवाले राजी हो गये। लेकिन कुछ घंटों बाद आशा देवी ने हाथ खड़े कर दिये। इसके बाद दूसरी एएनएम मंजूला तिवारी ने ठेका ले लिया। आज तड़के सुबह उसने भी लगभग हाथ खड़े कर दिये। सोनी की ननद सुनीता ने बताया कि मैंने इस एएनएम से पहले ही कहा था कि यदि तुम्हारा वश न चले तो मुझे बता दो लेकिन एएनएम ने दो इन्जेक्शन लगाये। जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

आनन-फानन में उसे अस्पताल लाये जहां उसकी मौत हो गई। सुनीता एंव सोनी के जेठ वीरेन्द्र का आरोप है कि इन दोनों एएनएम ने हजारों रूपये भी ठग लिये। उसकी मौत पर परिजनों ने हंगामा काटा। लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments