Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorized2015 तक गुजरात को हिंदू राज्य घोषित करेंगेः तोगड़िया

2015 तक गुजरात को हिंदू राज्य घोषित करेंगेः तोगड़िया

दिल्‍ली: रविवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि अगले दो साल में गुजरात के सभी 18,000 गांवों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के अलावा वीएचपी 2015 तक इस राज्य को ‘हिंदू राज्य’ घोषित करेगी। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अहमदाबाद में आयोजित ”हिंदू संगम” में कहा, ”दो सालों में वीएचपी गुजरात के सभी 18 हजार गांवों में उपस्थिति दर्ज कराएगी और साल 2015 तक हम गुजरात को हिंदू राज्य घोषित कर देंगे।”

togadiaवीएचपी ने ‘हिंदुओं की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हिंदू अग्रसर’ नामक आंदोलन शुरू करने के लिए इस कार्यकम का आयोजन किया था। इस आंदोलन का लक्ष्य गांवों, शहरों, नगरों एवं आदिवासी क्षेत्रों में हिंदुओं तक पहुंचना है। ‘सुरक्षित हिंदू’ का मुद्दा उठाते हुए तोगड़िया ने कहा, ”सुरक्षित रहने और समृद्ध बनने के लिए हिंदुओं को सही मायनों में सक्रिय हिंदू बनकर तैयार होना पड़ेगा।” हालांकि इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय थी क्येांकि जिस इलाके में यह कार्यक्रम हुआ वह मोदी के विधानसभा क्षेत्र में आता है।

अतीत में गांधीनगर एवं अहमदाबाद में अवैध मंदिरों को तोड़ने समेत कई मुद्दों पर मोदी और गुजरात वीएचपी में टकराव रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments