Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकी-बोर्ड में Shift+Alt+F13 functin की को दबाएँ फिर देखिये अद्भुत चमत्कार

की-बोर्ड में Shift+Alt+F13 functin की को दबाएँ फिर देखिये अद्भुत चमत्कार

FARRUKHABAD : अप्रैल फूल अंग्रेजों का बनाया हुआ दिन है जिसे हम लोग भी बखूबी निभाए जा रहे हैं ! अक्सर अप्रैल फूल वाले दिन लोगों को मूर्ख बनाने के लिए किसी की मौत या एक्सिडेंट की गलत खबर देकर मूर्ख बनाते हैं ! यह एक गलत परम्परा है ! इससे बचना चाहिए ! मेरा मानना है की यदि आप फूल april phoolबनाना ही चाहते हैं तो कुछ ऐसा कीजिये जिससे कुछ समय के लिए दूसरे को झेंप लगे या गुदगुदी हो या वो भी हसने लग जाए ! किसी का नुक्सान करना या किसी को दुःख पहुचाना अच्छी बात नहीं है !

आज पहली अप्रैल है और ध्यान रहे कोई आपको मूर्ख न बना जाए ! मैंने इसीलिए आपको याद दिला दिया है ! हाँ मेरा लेख पढने से पहले यदि कोई आपको मूर्ख बना गया हो तो आपकी किस्मत !आप तो बहुत बुद्धिमान हैं ! किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे ! और आपसे भी प्रार्थना करता हूँ की फूल बनाने के लिए स्वस्थ मजाक कीजियेगा ! किसी का दिल मत दुखाना !

आप इस समय कंप्यूटर पर बैठे हैं ! मैं आज आपको एक अद्भुत चीज़ बताता हूँ.! शायद आपको नहीं मालूम आप की-बोर्ड का सही प्रयोग करके कई प्रकार के अद्भुत काम कर सकते हैं ! आप अपने की-बोर्ड में Shift+Alt+F13 functin की को दबाएँ फिर देखिये क्या अद्भुत चीज़ बनती है !

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments