आनंद हत्याकाण्ड में अंतिम शूटर पर अटकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : आरटीआई एक्टिविस्ट एवं शिक्षक आनंद प्रकाश राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस की तफ्तीश लगभग पूर्ण होने को है, मात्र अंतिम शूटर की तलाश में बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी लटकी हुई है। दूसरी तरफ दो माह गुजर जाने के बाद भी हत्याकाण्ड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने ANAND VERMA PHOTOसे कई संगठनों के अलावा आनंद के परिजनों में भी रोष व्याप्त है।

विदित है कि बीते 7 फरवरी को मोहम्मदाबाद क्षेत्र रामनगर कुड़रिया के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश राजपूत की उस समय दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह बच्चों के लिए मिड डे मील का राशन लेने पड़ोसी गांव में जा रहे थे। विद्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर हुए इस गोली काण्ड में पूरे शिक्षा विभाग के साथ-साथ आम जनता को भी हिला कर रख दिया। लेकिन पुलिस की जांच में दो माह गुजर जाने के बाद भी अभी मुख्य शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। आईजी सुनील कुमार के सामने आनंद हत्याकाण्ड को लेकर सवाल उठाये जाने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को खुलासा करने के निर्देश दिये थे। जिसके चलते पुलिस ने शिक्षामित्र शशी ओझा को षड्यंत्र रचने के आरोप में जेल भेज दिया। लेकिन हत्या के शेष आरोपी अभी भी जेल से बाहर हैं। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी पुलिस की नजर में हैं, शेष बचे एक शूटर की गिरफ्तारी का इंतिजार है। अंतिम शूटर की तलाश जारी है। अंतिम शूटर मिलते ही सभी आरोपियों को एक साथ जेल भेज दिया जायेगा।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने जेएनआई को बताया कि पुलिस अपना काम पूरी कर्मठता से कर रही है। शीघ्र खुलासा किया जायेगा।