फैशन के शौकीनों ने मनाया होलीमिलन

Uncategorized

FARRUKHABAD : होली समाप्त होते ही शहर में होली मिलन का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में ओपी सभागार में आयोजित किये गये होली मिलन समारोह mukesh rajputmukesh rajput- miss farrukhabad divy yadavमें फैशन के शौकीन युवक और युवतियां एकत्रित हुए। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता मुकेश राजपूत ने युवाओं को सादगी के साथ होली मनाने की बात कही।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुकेश राजपूत ने कहा कि होली का त्यौहार एक दूसरे से मिलने मिलाने का पर्व है। जहां पर्व के बहाने हम एक दूसरे का हाल जानते हैं। होली स्फूर्ति और आनंद देने वाला त्यौहार है। जिसे हमें सादगी और एक दूसरे का सम्मान करते हुए मनाना चाहिए। कार्यक्रम में मिस्टर फर्रुखाबाद सचिन मिश्रा, फर्स्ट रनरअप अविरल तिवारी के अलावा पहुंची खुशबू व चांदनी वारसी ने मुख्य अतिथि को गुझिया खिलाकर होली की रश्म अदा की। इस दौरान कृष्णकांत अक्षर, सच्चिदानंद मिश्रा, आकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]