Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभाजपा के विधायक रघुपति सेक्स स्कैंडल में फंसे

भाजपा के विधायक रघुपति सेक्स स्कैंडल में फंसे

बेंगलुरु। कर्नाटक में भाजपा के विधायक रघुपति भट्ट की सेक्स स्कैंडल की सीडी सामने आई है जिसे लेकर बवाल मच गया है। इसी बीच खबर यह भी है कि भट्ट ने राज्य में 5 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने इसे मामले को अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया है। चुनावी माहौल के बीच इस मामले से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Raghupathi Bhat 28mar13
उडुपी से दो बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले भट्ट ने हालांकि इस बात से इंकार किया है कि सीडी में जो पुरुष दिख रहा है वह कोई और है न की मै । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने कहा कि पार्टी केवल तभी कार्रवाई कर सकती है जब यह साबित हो जाए कि सीडी में दिखाई देने वाला पुरुष भट्ट ही हैं।

भट्ट ने कन्नड़ टीवी चैनल को उडुपी से कहा कि उन्हें सीडी की प्रति बुधवार देर रात मिली है। चैनल ने भी इस सीडी को अत्यंत ‘स्पष्ट’ न होने के आधार पर प्रसारण नहीं किया है। भट्ट ने कहा कि चुनाव से दूर रहने का उनका फैसला पार्टी को असहज स्थिति से उबारना है।

[bannergarden id=”8″]
यह पहला ऐसा मौका नही है कि जब भट्ट विवादों में फंसे हो। इससे पहले वह जुलाई 2008 में भी तब विवादों में आ गए थे जब उनकी पत्नी पद्मप्रिया दक्षिणपश्चिम दिल्ली के द्वारका के एक अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी जिसके बाद वह पांच दिनों तक लापता रहने थे। बाद कर्नाटक पुलिस ने पद्मप्रिया की मौत को आत्महत्या करार दिया था और इस मामले में भट्ट के बचपन के मित्र अतुल राव को आरोपी बनाया। मामला अभी अदालत में लंबित है।

[bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments